

*धनबाद :* लिंक भेज कर या एटीएम व क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी का धंधा अब पुराना हो गया, जालसाज अब ठगी के लिए हाईटेक तरीका अख्तियार करने लगे हैं. ऐसा ही मामला झारखंड के कोयला नगरी धनबाद से सामने आया है.
यहां मेट्रीमोनियल साइड पर दुल्हन तलाश रहे एक युवक को जालसाजों ने एक करोड़ रुपये की चपत लगा दी है. पीड़ित की शिकायत पर झारखंड़ पुलिस ने दो आरोपियों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है.
इस गैंग से जुड़े बाकी लोगों की भी पुलिस ने पहचान की है. अब उनकी तलाश में दबिश शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यवसायी है. पिछले दिनों उसने शादी करने के लिए अपने योग्य दुल्हन की तलाश के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर एकाउंट बनाया. इस साइट के जरिए ही एक युवती उसके संपर्क में आई और दोनों में ऑनलाइन चैटिंग होने लगी.

आरोप है कि इसी दौरान युवती ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और बेहतर भविष्य का हवाला देते हुए उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए प्रेरित किया. बताया कि इससे अरबों रुपए का मुनाफा होगा. आरोपी युवती ने पीड़ित को सपने दिखाए, कहा कि शादी के बाद वह विदेश में सेटल होंगे, उनके बच्चे भी वहां बड़े संस्थानों में पढ़ेंगे. इस प्रकार पीड़ित ने आरोपी युवती के झांसे में आकर एक करोड़ रुपये से अधिक का निवेश क्रिप्टो करेंसी में कर दिया.

*साइबर ठगी से बचाएगा ये नंबर, दो घंटे के अंदर करना होगा कॉल*
इसके लिए यूपीआई के जरिए अलग अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. बाद में जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने आरोपी युवती की आईडी खंगालने की कोशिश की. पता चला कि यह आईडी फेक है. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस ने मामले की जांच की तो इसमें पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई.
पता चला कि पीड़ित 95 लाख रुपए 22 अलग अलग खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. इसी प्रकार आरोपियों ने एक फिशिंग वेबसाइट रजिस्टर कराकर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया है.
*इंस्टा पर हसीनाओं का बड़ा खेल, क्रिप्टो में निवेश के नाम पर हो रही ठगी*
जांच के दौरान यह भी पता चला कि ठगी का मूल स्थान हांगकांग, चीन और कंबोडिया में है. वहीं जो रुपये ट्रांसफर किए गए थे, वह खाते महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हैं. इस इनपुट के बाद पुलिस ने तत्काल इन खातों को सीज कराया और फिर आरोपियों को ट्रैस करते हुए उन्हें औरंगाबाद से दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रतीक संतोष राव राउत और अभिषेक संतोष तुपे निवासी औरंगाबाद के रूप में हुई है. झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी महज प्यादे भर हैं. इनके मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com