

चौपारण: लगातार 11 वर्षो से रामपुर में दुर्गा पूजा के शुभअवसर पर आयोजित होने वाले सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्यातिथि के रूप में बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित हुए। दूधिया रौशनी से जगमग रामपुर में एक घंटे तक लगातार आतिशबाजी होता रहा। इससे पूर्व आयोजको ने प्रयोजोको व अतिथियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि हरेक वर्ष रामपुर सर्किल प्रतियोगिता की भव्यता बढ़ता ही जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना सुंदर आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र है। कहा खेल में मानशिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए जरूरी है। उदघाटन मुकाबला नावागढ़ बतम चुटीयारो के बीच खेल गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में नावागढ़ की टीम विजय होकर अगले दौर में प्रवेश किया। आकर्षण का केंद्र पूर्व विधायक ने बॉलिंग कर प्रमुख प्रतिनिधि को किया बोल्ड।

प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी, सेलहारा मुखिया अनिता देवी, बेलाही मुखिया मंटू सिंह, डेबो मुखिया प्रतिनिधि मोहन साव, समिति सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर साव, समाजसेवी विजय यादव, प्रतिनिधि कैलाश पासवान, आदि उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बिनय सिंह, सचिव बलभद्र राम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष शंकर पंडित, आरसीपील प्रबंधक अशोक राणा, आयोजक प्रबधक शशिकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी रणवीर चौधरी, कार्यक्रम प्रबधक राजेश चनद्रवंशी, स्वागतकर्ता कबिद्र शर्मा, मेडिकल प्रभारी मनोज पाठक, अंपायर सरयू राणा को जिम्मेवारी सौपा गया है। सक्रिय सदस्य धर्मवीर कुमार, विवेक कुमार, मनोज प्रसाद, देवनंदन शर्मा, रंजन कुमार, नागेंद्र राणा, दीपक प्रसाद, सोनू कुमार महती भूमिका निभाया।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
