
पुटकी। ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बबलू सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा हैं। पत्र में श्री सिंह ने मै मंच का अध्यक्ष साथ-साथ आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता हूँ। मैं विधानसभा चुनाव 2019 में तीसरे स्थान पाने वाला उम्मीदवार रह चुका हूँ। मेरे द्वाराा सामाजिक समस्याओं,भ्रष्टाचार के विरूद्ध हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते रहता हूँ। मेरे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड रांची में चार पीआईएल दायर किया गया है। अभी कुछ दिनों पूर्व मेरे द्वारा पुटकी थाना क्षेत्रान्तर्गत गोपालीचक नं0-2 में अवस्थित धार्मिक स्थल महारानी स्थान को बचाने हेतू 24 घंटे का अन्न-जल त्याग आंदोलन किया गया। मेरे द्वारा निरंतर सामाजिक समस्याओं,भ्रष्टाचार के विरूद्ध हमेशा मुखर होकर आवाज उठाने एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर करने, रंगदारी प्रथा का विरोध करने के कारण मैं कई ऐसे असामाजिक तत्वों, अपराधियों,रंगदारों, बाहुबलियों के निशाने पर हूँ जो कि मौका पाते ही कभी भी मेरी हत्या कर एवं करा सकते हैं। मेरी सुरक्षा एवं मेरी हत्या की अंदेशा को समझकर माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, रांची के द्वारा मेरी सुरक्षा हेतू जिला प्रशासन हथियार का लाईसेंस देने का निर्देश दिया गया। मेरा लाईसेंसी हथियार वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर शस्त्रागार में जमा है। जिससे मेरी जान-माल का खतरा वृहद पैमाने पर बढ़ चुका है। मेरे द्वारा पूर्व में पुलिस बॉडीगार्ड हेतू आवेदन भी दिया जा चुका है। साथ ही मेरे द्वारा स्थानीय थाना में अपने उपर खतरा से संबंधित सनहा भी दर्ज कराया जा चुका है। पुलिस द्वारा मुझे बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में जांच-पड़ताल कर अपना जांच प्रतिवेदन भी संबंधित अधिकारियों के समक्ष संभवतः प्रस्तुत किया जा चुका है। परन्तु मुझे आज तक पुलिस बॉडीगार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में धनबाद एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार हेतू मेरा कई कार्यक्रम तय है। उक्त चुनावी कार्यक्रम में मेरी उपस्थिति आवश्यक है। परन्तु मुझे बिना पुलिस बॉडीगार्ड के चुनावी सभा में या मेरे आने-जाने के क्रम में मेरे सामाजिक कुरुतियों एवं रंगदारी प्रथा जैसे कार्य से प्रभावित किसी भी अपराधिक तत्वों, रंगदारों, बाहुबलियों के द्वारा कभी भी मेरी हत्या कराई जा सकती है। श्री सिंह ने अपनी जान माल का खतरा बताते हुए अभिलम्ब बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने कि मांग कि हैं। जिससे वें निर्भीक होकर चुनाव प्रचार कर पाए।

There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
