
गुजरात के मोरबी में हुए दुखद केबल पुल हादसा में अब तक करीब 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की चर्चा है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर अब तक 132 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मृतकों में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवार के 12 सदस्य भी शामिल हैं।ये 12 सदस्य इनके बहन के जेठ और उनके दामाद, बेटी हैं। वे खुद भी घटना स्थल पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि उनके परिवार के 12 सदस्यों की दर्दनाक मौत इस हादसे में गयी। हादसे में कुंडारिया की बहन के जेठ यानी उनके जीजा के भाई की 4 बेटियों, तीन दामाद और पांच बच्चों की भी मौत हो गई।

मोरबी पुल हादसे पर राजकोट से सांसद मोहनभाई कुंदरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह हादसा बेहद दुखद है। हादसे में मेरी बहन के परिवार के 12 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, हमने मेरी बहन के जेठ की चार बेटियों, तीन दामादों और पांच बच्चों को खो दिया है। उन्होंने कहा मैं शाम से यहीं पर हूं।

100 से ज्यादा लोगों की बॉडी मिल चुकी है। यहां कई अधिकारी मौजूद हैं। जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इस हादसे की सच्चाई 100 फीसदी सामने आएगी। मामले में पीएम मोदी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। रातभर वह फोन पर इसकी जानकारी लेते रहे हैं।
*भाजपा सांसद मोहन कुंडरिया का है यह क्षेत्र*
मोहन कुंडारिया जिस राजकोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, यह घटना भी उसी क्षेत्र में हुई है। मोरबी जिले की दो विधासभाएं उनके लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। केबल ब्रिज के टूटने के बाद से कुंडारिया मोरबी में ही हैं। राजकोट से लगातार दूसरी बार सांसद कुंडारिया पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास कृषि राज्यमंत्री का दायित्व था। वे राजकोट जिले के टैंकारा विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा के लिए भी निर्वाचित हो चुके हैं।
*एनडीआरएफ की टीम जुटे हैं राहत और बचाव कार्य में*
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 132 शव बरामद हुए हैं और 2 अभी भी लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात हैं। एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सेना, गरुड़ कमांडो भी हैं। जल्द ही सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
