

रिपोर्ट अरविंद सिंह
झरिया। लगतार विजली की समस्यायों परेशान झरिया वासियों ने अपनी धैर्य के बांध को तोड़ते हुए बुधवार को बाटा मोड़ स्थित जामकर विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बिजली संकट पर त्राहिमाम है झरिया की जनता। जिसके तहत आंदोलित होकर झरिया बाटा मोड़ मेन रोड को जाम कर दिया। भीषण गर्मी में आये दिन झरिया की जनता बिजली संकट से जूझ रही है, कहीं ट्रांसफार्मर जलना, कहीं तार गिर जाना, कहीं जंपर कटना एवं अन्य तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है । अभी हाल में ही कोइरी बांध सतमोरवा के समक्ष ट्रांसफार्मर जल जाने से 3 दिन तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जो 30 मई को लगा और सुबह में पुनः जल गया, लोग काफी आक्रोशित होकर बाटा मोड़ में बिजली विभाग ,डीवीसी चेयरमैन ,जेवीवी एन एल अधिकारी, झारखंड एवं भारत सरकार तथा जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर आग उगली । पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा झरिया की जनता चिराग तले अंधेरा वाली कहावत से रूबरू हो रही है। पूरे देश को खनिज संपदा से रोशनी देने वाली झरिया अंधेरे में रहने को विवश है। ऐसे परिस्थिति में आक्रोश स्वाभाविक है इसलिए झरिया की जनता को दलगत भावनाओं से उठकर अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। यह आक्रोश को विस्तार देकर यहां से पावर प्लांट को जाने वाली कोयला को रोकना होगा। वही अशोक बरनवाल ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से बच्चों के पठन-पाठन एवं व्यापारी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रंजीत गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग जल्द सुधार करें कल्लू गुप्ता ने कहा कि झरिया वासियों के साथ अन्याय हो रही है आक्रोश व्यक्त करने वालों में से मुख्य रूप से गणेश गुप्ता, अजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, अरविंदम बनर्जी, राम गोपाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मिठू श्रीवास्तव, मोहम्मद आमीन, गोलू, सोनी,विट्ठल श्रीवास्तव, पुतुल श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, लीला बाउरी, निशा देवी, विमला देवी, शांति देवी, अनीता देवी, कुंती देवी, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, शीलू देवी, माया देवी, रीता देवी, तुलसी देवी, जया देवी, मीना देवी, पुतुल देवी, संतोष केसरी, शंभू ठाकुर, राहुल बाल्मीकि, संतोष शर्मा, पटेल सोनी, अजीत सोनी, हरी साहू, छोटे लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com