
राँची: आज शुक्रबार को सुबह आईटी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के आवास पर छापा मारा। प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट से विधायक हैं वहीं अनूप सिंह बेरमो से विधायक हैं। प्रदीप यादव के पंचवटी (कांके रोड) स्थित पर छापेमारी हो रही है।
आयकर विभाग ने विधायक अनूप सिंह के फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पर भी छापा मारा है। शुक्रवार अहले सुबह कुल 8 वाहनों के जरिए आईटी की टीम अनूप सिंह के आवास पर पहुंची। उस वक्त अनूप सिंह अपने आवास पर नहीं थे। वे बुधवार को ही रांची के लिए निकल गए थे। बता दें कि रांची कचहरी चौक स्थित आवास पर भी आईटी की छापेमारी जारी है। यहां कोयला व्यवसायी अजय सिंह के आवास पर भी छापेमारी जारी है।

बता दें कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस विधायकों के हालिया कैश कांड में सामने आया था। दरअसल, कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मंत्रीपद का ऑफर दिया था। मामले में कोलकाता पुलिस ने अनूप सिंह से भी पूछताछ की थी।

इस बीच खबरें ये भी है कि आईटी ने कुछ बिल्डरों के यहां भी छापा मारा है। हालांकि, अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी बाहर नहीं आई है।
इस बीच झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजियां हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
कांग्रेस विधायकों के घर छापे से गरमाएगी सियासत
सत्तापक्ष, केंद्रीय एजेंसियों की हालिया कार्रवाई को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है। सीएम खुद, इसे आदिवासियों की आवाज दबाने की कवायद करार दे चुके हैं। इन सबके बीच कांग्रेस विधायकों के यहां आईटी के छापे के बाद सियासी हलचल और तेज होगी इसकी प्रबल आशंका है। देखना दिलचस्प होगा कि सत्तापक्ष इस पर क्या कहता है?
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
