

मुजफ्फरपुरः चिटफंड कंपनी में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तिलक सिंह को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दबाोचा गया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
‘नेशनल लेवल पर काम कर रही है कम्पनी’:

इस मामले में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक “आरोपी कंपनी चलाता है, जो नेशनल लेवल पर डायरेक्ट सेलिंग का काम करती है. कंपनी का मुख्य काम हर्बल मेडिसिन का है. पिछले 5-6 साल से कंपनी काम कर रही है.”

“अहियापुर पुलिस पीड़िता के साथ बखरी स्थित कार्यालय पहुंची थी. उस कार्यालय पर पिछले वर्ष 19 मई को भी रेड की गई थी. वह बंद पड़ा था हालांकि, कम्पनी से जुड़े करीब चार दर्जन युवक- युवतियों से कंपनी के बारे में जानकारी ली गई. जांच में पता चला कि उक्त कंपनी रजिस्टर्ड है. यह नेशनल लेवल पर काम कर रही है. इसमें ज्यादातर लड़के हैं, हालांकि लड़कियां भी काम करती हैं.”-
टारगेट पूरा नहीं करने पर मारपीटः
पुलिस के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई कि जो लोग काम करते हैं, उन्हें सैलरी दी जाती है. मारपीट के वायरल हुए वीडियो की भी जांच कराई गई. जांच में पता चला कि जो लड़के और लड़कियां टारगेट पूरा नहीं करते हैं, उनके साथ कंपनी के सीनियर स्टाफ मारपीट करते हैं.इन लोगों का ग्रुप एक साथ ही रहता है. अब इस बिंदु पर अलग से जांच की जा रही है.
‘यौन शोषण की बात बिल्कुल गलत’:
सिटी एसपी ने बताया कि कंपनी नेशनल लेवल पर काम करती हैं और इससे लाखों लड़के-लड़कियां जुड़ी हैं. एक बात जो सामने आ रही थी कि यहां सिर्फ लड़कियों को रखा जाता है और यौन शोषण होता है तो ये बात बिल्कुल गलत है. इसमें लड़के ज्यादा संख्या में काम कर रहे हैं.
“सिवान की रहनेवाली पीड़िता ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.इसमें तिलक कुमार पर यौन शोषण का आरोप है. इनमे शामिल दो लोगो पर पूर्व में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जबकि, पिछले साल हुई रेड में 7 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज भेजा गया था.”
जमानत पर कंपनी का सीएमडीः
पुलिस के मुताबिक कंपनी का सीएमडी मनीष सिन्हा नोएडा में रहता है. वह भी सिवान का रहने वाला है.उसके खिलाफ भी बीते वर्ष FIR दर्ज हुई थी. उस मामले में वह जमानत लेकर बाहर है.इस बार भी उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
‘पीड़िता ने भी 50-60 लड़कियों को कंपनी से जोड़ा था’:
सिटी एसपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा ये किया कि पिछले साल जब कंपनी के खिलाफ रेड हुई थी तो सिवान की पीड़िता लापता हो गई थी, क्योंकि इसने भी करीब 50 से 60 लड़कियों को कंपनी से जोड़ा था. ऐसे में उसे खुद के फंसने का भी डर था. अब एक साल बाद उसने केस दर्ज करवाया है. उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जिसकी भी भूमिका सामने आएगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या है मामला ?:
बता दें कि सिवान की रहनेवाली एक युवती ने कंपनी के खिलाफ नौकरी देने के नाम पर लड़कियों को फंसाने और उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.युवती ने इस मामले में तिलक कुमार सिंह पर झूठी शादी करने और फिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में युवती ने कंपनी के सीएमडी मनीष कुमार सिन्हा सहित कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया है. इस केस में कोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी.
मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरलः
इस केस में एक वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया. इस वीडियो में एक लड़के और एक लड़की के साथ मारपीट की जा रही है. कुछ लड़के एक लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं तो बेल्ट से पिटाई का भी वीडियो सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेजी से करने का दावा कर रही है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com