

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का आज 25 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान है. छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इस चरण में बिहार की 8, हरियाणा की सभी 10, झारखंड की 4, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है.

*किस राज्य की कौन-सी सीट पर आज मतदान?*

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश का नाम किस सीट पर मतदान
बिहार
वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान, महाराजगंज
दिल्ली
चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली
हरियाणा
अम्बाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद
जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग-राजौरी
उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
पश्चिम बंगाल
तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर
झारखंड
गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर
ओडिशा
भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक, संबलपुर
उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा संख्या में नामांकन फॉर्म मिले. 14 संसदीय क्षेत्रों से 470 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद हरियाणा में, 10 निर्वाचन क्षेत्रों से 370 नामांकन मिले हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव एक जून तक सात चरणों में हो रहे हैं, पांच चरणों का मतदान पहले ही पूरा हो चुका है. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.
छठे चरण में इन प्रमुख चेहरों पर रहेगी नजर
छठे चरण में कई प्रमुख हस्तियों की किस्मत दांव पर है. इनमें ओडिशा के संबलपुर से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रधान,
उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार,
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी
और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय,
हरियाणा के करनाल सीट से मनोहरलाल खट्टर,
कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर भी छठे चरण के मतदान में नजर रहेगी.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com