
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, आसनसोल रेलमडंल अंतर्गत बराकर आरपीएफ थाना के एसआई आजिम हुसैन खान ने एएसआई एसके तिवारी के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब जप्त की हैं। जिससे शराब के अवैध कारोबारियों के बीच हडकंप मचा हुआ हैं।
इस संबंध में बराकर आरपीएफ थाना के आजिम हुसैन खान ने बताया हैं कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर पिछले कई दिनों से विभिन्न ट्रेन में छापामारी चल रही थी। कारण बराकर, कुल्टी तथा कुमारधुबी रेलवे-स्टेशन सीमा पर स्थित होने के कारण संवेदनशील माना जाता हैं।
इस बीच एक भेदिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लखियाबाद के रास्ते किबिन की तरफ से आकर एक युवक शराब लेकर आया हैं । जिसकी घेरा बंदी की गई और धनबाद की ओर जाने वाली पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से 90 पाउच आफिसर चवाइस अंग्रेजी शराब जप्त करने के अलवा बिहार के वैशाली जिला के ग्राम एंव थाना रूस्तमपुर का 24 साल का युवक शनि कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लगभग 14 हजार रुपए की शराब जप्त की गई हैं।
बराकर आरपीएफ ने बताया हैं गिरफ्तार युवक अक्त शराब को धनबाद ले जाने वाला था। जहां किसी अन्य ट्रेन या वाहन से वैशाली जिला ले जाने वाला था। आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही हैं। गिरफ्तार युवक को आसनसोल रेलवे न्यायालय को सौंप दिया गया हैं। तथा जप्त शराब को बराकर आबकारी विभाग को जांच के बाद सौंपा जाएगा। आरपीएफ की इस कार्रवाई में कइ जवान भी मौजूद थे।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
