• Wed. Jan 14th, 2026

प० बंगाल कुल्टी, बराकर,मारवाड़ी समाज द्वारा केंद्रीय कानून एंव न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बराकर आग्रशेन भवन में जोरदार स्वागत किया गया।

ByAdmin Office

May 4, 2024

 

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

 

कुल्टी, 2014 के बाद से दुनियाभर में भारत की एक अलग छवि बनी हैं। भारत की बात दुनिया सुनती हैं। यह शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से हुई। उक्त बाते कल्याणीश्वरी रोड स्थित बराकर अग्रसेन भवन में शुक्रवार की रात को मारवाड़ी समाज को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून एंव न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहीं।

केंद्रीय कानून एंव संस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राम राम सा से भाषण की शुरुआत करते हुए कहां मारवाड़ी संस्कृतिक को जींदा रखना समाज का दायित्व हैं। हमारे पूर्खों ने संस्कृत को जींदा रखा। मारवाड़ी समाज आधुनिकता को स्वीकार किया हैं, लेकिन आज भी इस समाज में अश्लीलता नहीं हैं।यह धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं। लेकिन बिना धर्म के कोई भी देश नहीं रह सकता हैं। गंगा का पानी हिंदू भी पीते हैं और मुस्लिम भी पीते हैं। इस से बढ़ा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र कहां मिलेगा और दोनो साथ साथ रहते हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहां कि कांग्रेस की सरकार में जब मंत्री था। माली देश गये थे वहां उपराष्टपति हामिद अंसारी भी थे और सर्वदलीय बैठक चल रही थी। उस समय विदेश में किसी भारतीय के साथ कोई घटना घट जाती थी तो चीन के डर से विदेश मे कोई एफआइआर दर्ज नहीं करवाता था। कारण चीन एशिया में आता था । चीन की बदनामी न हो उसका भय बना रहता था। राजस्थान की नेत्री और भाजपा सरकार की विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने इस मिथ्या को खत्म किया और विदेश मंत्रालय में इतना काम किया कि दुनियाभर में भारत की एक अलग छवि बनाई।

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहां कि विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया हैं। उसमे प्रधानमंत्री के पद को लेकर खींचतान चल रही है। एक साल के लिए राहुल गांधी, दूसरे साल के लिए अखिलेश यादव और तीसरे साल साल के लिए ममता बनर्जी और पांच पांच महिना के लिए और चार लोगो को बनाने की बात चल रही है । ऐसे में क्या देश का विकास होगा। जब कि मोदी सरकार में सांस्कृतिक पुनर्निर्माण और विकसित भारत पर काम चल रहा हैं। उन्होंने कहां कि सिद्धेश्वर मंदिर के विकास के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए विकास के लिए दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर बजट बढ़ाया जायेगा। उन्होंने राजस्थानी लोक गीत भी सुनाये।

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि लोकसभा में मेघवाल जी को वेस्ट संसद का भी पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं। बीकानेर से तीन बार संसद का चुनाव जीत चुके हैं और आइएस अफसर रहते हुए जिला शासक का पद भी संभाल चुके हैं। कांग्रेस काल से ही मंत्री पद पर रहे। उन्होंने कहां मोदी सरकार ने 500 साल की समस्या का हल कर राम मंदिर बनवाया।

संसद ने नाइ समाज की पीड़ा सुनी > पश्चिम बंगाल में मारवाड़ी समाज के एक भी नाइ की ओबीसी का प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर आश्चर्य जताया और अपने सचिव को आदेश दिए कि केशव पोद्दार से तमाम शिकायत लेने के बाद यह मामला एसटी एससी और ओबीसी मामलो को मंत्री हंसराज के समक्ष ले जाया जाएगा। जहां इस समस्या का निराकरण होगा।

इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के केशव पोद्दार, किशन सुल्तानिया, शिव कुमार अग्रवाल, कृष्णा दुदानी, महेश जालान, रमेश जैन, घनश्याम बंशल, अर्जुन अग्रवाल, मिठू सुल्तानिया, सत्यनारायण जलान,,प्रशांत दुदानी, शंकर शर्मा, सुमित खाटूवाला, रामेश्वर भगत, श्रीश्याम स्नेह मंडल कुल्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र पोद्दार, सत्यनारायण जलान, भरत मेहता, किरण मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *