
जांच में यह बात सामने आई है कि होटवार प्रक्षेत्र में ओडिशा से कुछ चूजे (Chicks) मंगाए गए थे। इनमें से लगभग 2 दर्जन चूजों की मौत 12 और 13 अप्रैल को हो गई थी।
रांची के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार में Bird Flu (एवियन इंफ्लूएंजा) का संक्रमण ओडिशा (Odisha) से पहुंचने की बात सामने आ रही है।

केंद्रीय टीम की जांच से यह पता चला है।

जांच में यह बात सामने आई है कि होटवार प्रक्षेत्र में ओडिशा से कुछ चूजे (Chicks) मंगाए गए थे।
इनमें से लगभग 2 दर्जन चूजों की मौत 12 और 13 अप्रैल को हो गई थी।
एवियन इंफ्लूएंजा (Bird Flu) आउटब्रेक की जांच एवं एहतियाती उपायों को लेकर रांची पहुंची केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को RIMS एवं सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का निरीक्षण किया।
दूसरी ओर, संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर दो दिन पूर्व होटवार फार्म (Hotwar Farm) के सभी पक्षियों का निष्तारण किया गया था।
निष्तारण करने वाले पांच कर्मियों को क्वॉरेंटाइन (Quarantine) कर उन्हें दवाइयां दी जा रहीं हैं।
मृत चूजों का सैंपल कलेक्ट कर कोलकाता (Kolkata) भेजा गया था, जहां जांच में बर्ड फ्लू का संदेह होने पर जांच के लिए सैंपल को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (ICAR) भोपाल भेजा गया।
वहां जांच में 22 अप्रैल को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
रिम्स और जिला सर्विलांस इकाई की टीम होटवार जाकर देगी संदिग्धों का सैंपल
इधर, संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए दो दिन पहले होटवार प्रक्षेत्र की पक्षियों को नष्ट किया गया था।
नष्ट करने वाले पांच कर्मियों को कोरंटाइन कर उन्हें दवाएं दी जा रही हैं।
शनिवार को रिम्स और जिला सर्विलांस इकाई की टीम होटवार जाकर संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करेगी। इधर, फ्लू की किसी भी संभावना से निपटने के लिए केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को रिम्स और सदर अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। वहां ऑक्सीजन बेड और दवाओं की जानकारी ली।
ऑक्सीजन बेड व दवा की ली जानकारी
टीम ने सदर अस्पताल में संक्रमितों के उपचार को लेकर बनाए गए आयसोलेशन वार्ड की व्यवस्था देखी।
साथ ही में ऑक्सीजन बेड, पीपीई किट, मास्क, एटीवायरल व अन्य दवाओं की उपलब्धता व ऑक्सीजन आदि की जानकारी ली। उसके बाद टीम रिम्स पहुंची।
टीम RIMS के माईक्रोबायोलॉजी विभाग जाकर टीम ने वहां संचालित लैब की व्यवस्था भी देखी। साथ ही वहां संदिग्धों की जांच को लेकर वीटीएम किट एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
