

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी मेन गेट के समक्ष आइएनटीटीयूसी के नेतृत्व में एक सप्ताह से नोकरी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठा ठैका मजदूर बरुण शर्मा का मामला मंगलवार को आंदोलन के रूप में बदल गया। गेट के समक्ष टोटो लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया और आइएनटीटीयूसी सर्मथक टायर जलाकर प्रबंधन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किए। दोपहर दो बजे वाली पाली में टिपीन के बाद कारखाना में कार्यरत मजदूरों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और समाचार लिखे जाने तक किसी अधिकारी को बहार निकलने भी नहीं दिया गया। जिससे कारखाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ गया।

इस संबंध में कुल्टी ब्लांक आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष बाबू दत्ता ने कहां कि कारखाना में कार्यरत ठेका श्रमिक वरुण शर्मा पिछले दो साल से बीमार होने के कारण काम से बैठा दिया गया। स्वास्थ्य होने पर लगातार प्रबंधन और ठिकेदार के पास दौड़ रहा हैं। आश्वासन के अलवा कुछ नहीं हो रहा हैं। जब कि जिला अस्पताल से स्वास्थ्य होने का प्रमाणपत्र भी मिल गया हैं। उसके बावजूद काम पर नहीं रखा जा रहा हैं। जब कि कुल्टी पुलिस ने भी ठिकेदार के समक्ष हुइ बातचीत में आश्वासन दिया था बरुण को कम पर रखा जाएगा। उसके बावजूद दर दर की ठोकर खा रहा हैं। उन्होंने कहां कि जब तक प्रबंधन बरुण को काम पर नहीं रखता हैं। यह आंदोलन लगातार चलेगा।

वहीं धरना पर बैठे आसनसोल नगर निगम 9 नंबर के बोरोचैयरमेन चैतन्य मांझी ने आरोप लगाते हुए कहां कि मौजूद समय में सेल ग्रोथ वर्क्स के मुख्य महाप्रबंधक शुभाशीष सेन गुप्ता किसी की बात नहीं सुनते हैं और अपनी मनमानी करते हैं। मजदूरों को काम से बैठाने की धमकी देते हैं। यह आंदोलन चलता रहेगा।
जब कि आमरण अनशन पर बैठे वरुण शर्मा से मिलने आये समाजसेवी राकेश तिवारी ने कहां कि अनशन के कारण वरुण के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही हैं और सलाईन चढ़ी हुई हैं। ऐसे में वरुण के साथ कोई हादसा हो जाता हैं तो क्या सीजीएम शुभाशीष सेन गुप्ता जिम्मेदारी लेंगे। उन्होने कहां कि प्रबंधन हिटलर बना हुआ हैं।
पार्षद नदीम बबलू, पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद,अरमान खान,अफरोज खान, भोलू खान, राहुल पटवा, भरत साव, चरणजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में टी॓एमसी सर्मथक उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com