
नवादा (सुजीत संग अनिल शर्मा)-: नवादा रोह थाना अंतर्गत सुनील यादव पिता सहदेव यादव महकार थाना रोह जिला नवादा के हत्या के कांड में आरोपित छोटू यादव उर्फ विनय यादव पिता नारायण यादव शाकिन महकार थाना रोह जिला नवादा को जेल भेजा गया है। जो इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा में दिनांक 08- 07- 2022 को आया था दिनांक 15- 07- 2022 को करीब 1:00 के आस पास छोटू यादव सभी को चकमा देखकर सदर अस्पताल नवादा से फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 764/22 दिनांक 15- 07- 2022 धारा 224 भादवी दर्ज किया गया था। गौरवतलब है कि अभियुक्त छोटू यादव उर्फ विनय यादव पिता नारायण यादव सकिन महकार थाना रोह जिला नवादा के विरुद्ध रोह थाना में हत्या डकैती रंगदारी आर्म्स एक्ट पुलिस पर हमला मारपीट जैसे जघन्य अपराध के कई कांड दर्ज हैं। कांड में फरार अभियुक्त छोटू यादव उर्फ विनय यादव पिता नारायण यादव सकिन महकार थाना रोह नवादा के विरुद्ध लगातार असूचना संकलन एवं तकनीकी इकाई की टीम के द्वारा संगठन छापेमारी किया जा रहा था लेकिन पेशेवर अपराधी प्रवृत्ति के कारण यह फरार था। फरार रहने की स्थिति में माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार उनके घर की कुर्की भी की गई है तथा एसटीएफ द्वारा 2 लाख का इनामी राशि भी घोषित किया गया था। दिनांक ,15- 02- 2024 को सूचना प्राप्त हुई की किऊल गया पैसेंजर ट्रेन से अभियुक्त छोटू यादव उर्फ विनय यादव रंगदारी वसूल करने के लिए नवादा आ रहा है। सूचना पर नवादा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को नवादा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता छोटू यादव उर्फ विनय यादव पिता नारायण यादव शाकिन महकार थाना रोह जिला नवादा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। रोह थाना कांड संख्या 119/20 04,08,2020 धारा 147,148, 149,341, 323, 325,504, 379 भादवी दर्ज है। रोह थाना कांड संख्या 122/20 दिनांक 04,08,2020 धारा 147,148,149,341, 323, 324 ,307 ,379 दर्ज है। रोह थाना कांड संख्या 123 /20 दिनांक 08,08,2020 धारा 147, 148 ,149 ,341, 323, 504, 506, 380 भादवी दर्ज है। रोह थाना कांड संख्या 132/ 20 दिनांक 14 08 2020 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 504 ,506 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। दी गई जानकारी आरक्षी अधीक्षक अंब्रिश राहुल नवादा ने दिया है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
