

अंतर्कथा प्रतिनिधि
लखीसराय -: तीसरे दिन बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक के दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। हलसी और रामगढ़ प्रखंड में दो-दो परीक्षा केंद्र जिसमें दोनों ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों पर एक छात्र तथा छात्रा का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमे दोनों प्रखंड के चारों केंद्र पर दोनों पाली मिलाकर कुल 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार हलसी प्रखंड में राजकीय कृत उच्च विद्यालय हलसी तथा प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर कैंदी तथा रामगढ़ प्रखंड में प्लस टू श्री डेढ़ नाथ उच्च विद्यालय शरमा, तथा प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहट शामिल है। प्लस टू उच्च राजकीयकृति उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि आज पहली पाली में 745 परीक्षार्थी में 733 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिसमे 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में 234 परीक्षार्थी में 226 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिसमें मात्र आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वही प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर कैंदी महिला प्रधानाचार्य रंजना कुमारी ने बताया कि पहली पाली में 375 में 369 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, तथा दूसरी पाली में 261 परीक्षार्थी में 259 शामिल हुए जिसमें मात्र 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत प्लस टू श्री डेढ़ नाथ उच्च विद्यालय शरमा के महिला प्रधानाध्यापिका सुश्री दुर्गा कुमारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पहली पाली में 499 में 493 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिसमें मात्र 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,तथा दूसरी पाली में 238 परीक्षार्थी में 232 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिसमें मात्र 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वही प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहाट के प्रधानाचार्य राजाराम यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पहली पाली में 464 परीक्षार्थी में 464 परीक्षार्थी शामिल हुए, तथा दूसरी पाली में 375 मे 369 परीक्षार्थी उपस्थित थे जिसमें मात्र 6 परीक्षार्थी ही अनुपस्थित थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com