

*लखनऊ :* हलवा यानि मीठा मीठा, सर्दी में अगर गर्मागर्म मेवेदार हलवा मिल जाए तो मजा आ जाए. लखनऊ की एक बेहद पॉश शॉप में एक नहीं 20 प्रकार के हलवे मिल रहे हैं. लेकिन यहां हलवा खाकर मुंह मीठा नहीं बल्कि तीखा हो जाएगा. कानों में से धुआं निकलने लगेगा.
तीन अलग-अलग शहरों से अपनी रिश्तेदार हर्षा के पास घूमने गयी तीन बहनों ने बखूबी बखान की ये दिलचस्प स्टोरी।
थाल में सजे ये हलवे देखकर भला किस का मन न ललचा जाए. लेकिन संभलकर कहीं इसका स्वाद मुंह के बजाए आंख में पानी न ले आए.

हलवे का नाम सुनते ही आपके मुंह में भी पानी आ जाता होगा. हलवा मतलब बेसन, सूजी, आटा या गाजर होता है लेकिन क्योंकि नवाबों के शहर की हर बात निराली है. ऐसे में लखनऊ शहर में मिर्ची का भी हलवा बनता है. इसमें खोया और हरी मिर्च को डाला जाता है. इस हलवे को खाने के बाद लोगों का मुंह मीठा नहीं बल्कि तीखा हो जाता है.
यहां का हलवा खाकर कुछ लोगों के कानों से धुंआ भी निकलने लगता है.

हरी मिर्च के इस हलवे की कीमत 300 रुपए किलो है. इस अनोखे हलवे को बनाया है छप्पन भोग ने जो लखनऊ के सदर में है. यही नहीं यहां पर बनने वाला चिलगोजा का हलवा छह हजार रुपए किलो है.
इस दुकान पर न सिर्फ मिर्ची का हलवा बनता है बल्कि काली गाजर, लाल गाजर, अखरोट, चॉकलेट, मूंग दाल, संतरा, ब्लूबेरी, नारियल, सोहन, मामरा बादाम, पिस्ता, चिलगोजा, गोंद, गुलाब, मेवे और मिल्क पुडिंग जैसे लगभग 20 प्रकार के हलवे बनते हैं जो बेहद अनोखे होते हैं. ये स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी अच्छे हैं. सभी हलवों की कीमत पांच सौ रुपया से भी ज्यादा है
पटना से लखनऊ आईं दीपिका प्रिया ने मिर्ची के हलवे का स्वाद चखा और उन्होंने कहा कि यह हलवा अजूबा है. बंगलुरू से आयी श्रुति श्रेया ने जब पिस्ता का हलवा चखा तो काफी आनंदित होकर कहा कि इसके स्वाद के क्या कहने। कोलकाता से आयी शिल्पी एकता ने बादाम का हलवा चखा तो भावविभोर हो गयी क्योंकि घर में बने हलवे से इसके स्वाद स्वादिष्ट थे। उसने कहा कि आज से पहले इतने तरह के हलवे नहीं देखे थे. सच में इन सभी का स्वाद लाजवाब है।
छप्पन भोग के मार्केटिंग हेड क्षितिज ने बताया कि सर्दियों में हलवे की मांग बढ़ जाती है, चाहे वो कोई भी हो. सर्दियों में हलवे कितना भी खा लो कभी नुकसान नहीं करते हैं, इसीलिए 20 प्रकार के हलवे बनाए गए जिसमें सबसे मशहूर मिर्ची का हलवा है. हालांकि मिर्ची का हलवा राजस्थान में बनता है, लेकिन लखनऊ वालों के लिए नई बात है. वहीं उनके पास मिलने वाला चिलगोजा का हलवा भी अनोखा है जो 6 हजार रुपए किलो है, छप्पन भोग की यह दुकान लखनऊ के सदर बाजार में है ज्यादा जानकारी के लिए आप 09415115656 पर संपर्क कर सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
