
Your message has been sent
श्री मोहित पांडेय होंगे अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्री राम मन्दिर के मुख्य पुजारी,*
अयोध्या : अयोध्या में नव निर्मित श्री राममंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में मोहित पांडेय चुने गए।उनका साक्षात्कार देश के प्रमुख धर्माचार्यों ने लिया।इस पद के लिए देश भर से 3000 आवेदकों का आवेदन आया था। जिसकी परीक्षा ली गई थी।

उन 3000 आवेदकों की कड़ी स्पर्धा के बीच देश के प्रमुख धर्माचार्यों द्वारा ली गई परीक्षा में सफल हो कर मोहित पांडेय आजीवन प्रभु सेवा के लिए चुने गए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। 22 जनवरी को रामलला का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसकी जोर -सोर से तैयारी हो रही है।
इस शुभ अवसर में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है। इधर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम लला की पूजा के लिए पुजारी के लिए भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है।
जिसके तहत मंदिर में पुजारी के रूप में दूधेश्वरनाथ वेद विद्यापीठ के छात्र मोहित पांडेय का चयन हुआ है। पुजारी के लिए करीब तीन हजार लोगों का साक्षात्कार लिया गया । जिसमें से 20 लोगों का चयन किया गया है । इसमें एक मोहित भी हैं। चयनित पुजारियों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद नियुक्ति होगी।
जानकारी के मुताबिक मोहित यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं। मोहित ने दूधेश्वरनाथ वेद विद्यापीठ में 7 साल तक सामवेद की शिक्षा ली है। उसके बाद आचार्य की पढ़ाई के लिए तिरुपति चले गए। आचार्य की डिग्री के बाद वह पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर के पुजारी के लिए भी आवेदन किया था, जिसमें उनका चयन हो गया है।कि
क्या चाहिए था राम मंदिर पुजारी के लिए योग्यता..?
राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक श्रीराम मंदिर में पुजारी के लिए आवेदकों की आयु 20-30 साल होनी चाहिए। साथ ही आवेदक ने 6 माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली हो और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई होनी अनिवार्य है।
चयनित पुजारियों को कितनी मिलेगी सैलरी
श्रीराम मंदिर में वर्तमान समय में मुख्य पुजारी का वेतन 32 हजार 900 रुपये और उनके सहायक पुजारियों का वेतन 31000 रुपए है। बता दें कि बीते कुछ समय में पुजारियों का वेतन दो बार बढ़ा है, उसके बाद इतना हुआ है। पहले मुख्य पुजारी को महज 15520 रुपये और सहायक पुजारियों को 8940 रुपये का वेतन मिलता था।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
