• Wed. Sep 24th, 2025

मैथन।बुधवार की सुबह मैथन बाई पास स्थित टोल प्लाजा के कर्मी एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान टोल प्लाजा समीप गड्ढा किये जाने पर जमकर बवाल काटा।

ByAdmin Office

Nov 30, 2023

कहा कि एनएच निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा ही है। जिसका उदाहरण एक नही कई है टोल प्लाजा के समीप दो दिन से गड्ढा कर छोड़ दिया जाना। उसके बाद ना तो पानी का छिड़काव हो रहा ना ही कोई सुरक्षा के लिए बेरियर या बोर्ड लगाया जाना। जिसके कारण वाहन चालक व मालिक से हमलोगों को बुरा भला सुनना पड़ता है।
इस मामले पर एनएचएआई निर्माण कार्य मे लगे अधिकारी से पूछा गया तो वे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कहा कि मेरे वरीय अधिकारी आएंगे तो उनसे बात कर लीजिएगा।
आखिर कब तक एनएच से गुजरने वाले लोग इनलोगों के लापरवाही का नतीजा भुगतेंगे। रोजाना इस सड़क से छोटे से बड़े अधिकारी, मंत्री तक का आना जाना लगा रहता है बावजूद इतनी लापरवाही समझ से परे है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *