
*नहाय-खाय के दिन हजारीबाग विधायक, बीजेपी कार्यकर्ता, विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों ने झोंक दी पूरी ताक़त, क्षेत्र के हज़ारों छठ महाव्रतियों तक पहुंचाया विधायक मनीष जायसवाल का भेंट*
*पूजन साड़ी पाकर छठ महाव्रतियों ने दिया खूब आशिर्वाद, कहा हजारीबाग विधायक की मुरादें छठ मईया करेंगी पूरी*
—-
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पिछले साल की तर्ज पर वर्तमान साल भी लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के उपलक्ष्य में हजारीबाग के 10 हज़ार छठ महाव्रतियों तक पूजन साड़ी भेंट करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए पिछले आठ दिनों से निरंतर विधायक सेवा कार्यालय में साड़ी पैकिंग अभियान चला। आठवें दिन शुक्रवार को इस अभियान में हजारीबाग के युवा क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमियों ने अहले सुबह से ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी और दोपहर से पहले साड़ी पैकिंग अभियान को समाप्त कर दिया। इधर छत्तीसगढ़ चुनाव प्रवास से लौटकर खुद विधायक मनीष जायसवाल साड़ी वितरण अभियान में लगातर जुटे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने विधायक सेवा कार्यालय से दर्जनों लोगों को पूजन साड़ी भेंट किया तो वहीं उनके सहयोग में भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक प्रतिनिधि और विधायक समर्थकों ने नहाय- खाय से पूर्व तक कटकमसांडी, कटकमदाग, दारू, सदर प्रखण्ड और हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साड़ी वितरण अभियान में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी और लक्ष्य के अनुरूप छठ महाव्रतियों तक विधायक मनीष जायसवाल का यह भेंट पहुंचाया ।

विधायक मनीष जायसवाल का भेंट पाकर छठ महाव्रतियों के चेहरे खिल उठे। कईयों ने विधायक मनीष जायसवाल को खूब आशीर्वाद दिया और कहा हजारीबाग विधायक की मुरादे छठ मैया अवश्य पूरी करेंगी ।

इधर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने 10 हज़ार छठ महाव्रतियों तक पूजन साड़ी पहुंचने में और साड़ी पैकिंग अभियान में सहयोग करने वाले तमाम भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, विधायक प्रतिनिधि और समर्थकों के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज के जरूरतमंदों के बीच हमेशा उनका बेटा और भाई बनकर उनके सहयोग करने का सकारात्मक प्रयास करता रहा हूं और भविष्य में भी यह प्रयास निरंतर जनहित में जारी रहेगा ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
