
*नयी दिल्ली :* राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को नया आयाम देने वाली डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने यात्रियों से मर्यादित पोशाक पहनने की अपील की है, ताकि दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस ना पहुंचे। साथ ही डीएमआरसी ने मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों से अपने आचरण को मर्यादित बनाए रखने की भी सलाह दी है। डीएमआरसी ने यह बयान मेट्रो में आपत्तिजनक कपड़े पहनकर सफर करती युवती का वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद जारी किया है।
पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे युवती के इस वीडियो को लेकर इंटरनेट मीडिया पर बहस भी छिड़ी हुई है। कई लोगों ने ट्वीट कर सार्वजनिक परिवहन मेट्रो में युवती के इस तरह के पहनावे को आपत्तिजनक बताया है। इस मामले पर अब डीएमआरसी ने चुप्पी तोड़ी है।
डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता एक दंडनीय अपराध है। लिहाजा इस तरह के मामलों में यात्रियों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो में निगरानी बढ़ा दी गई है।
डीएमआरसी का कहना है कि यदि कोई यात्री इस तरह के पोशाक में दिखता है तो उसकी जांच की जाएगी। दोबारा ऐसा आचरण करने पर कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद एक व्यक्तिगत मुद्दा है। फिर भी यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदार तरीके से खुद अपने आचरण का ख्याल रखें। यात्री मेट्रो व अन्य सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो यात्रियों से उन सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकाल का पालन करने की उम्मीद करती है, जो समाज में स्वीकृत है। यात्रियों को ऐसे किसी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसा कोई पोशाक नहीं पहनना चाहिए, जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
