
अंतर्कथा : बरही/पंचम पाण्डेय
बरही जवाहर घाट में हुए सड़क दुर्घटना में बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गंगपाचो निवासी 25 वर्षीय युवक बबलू राम पिता छोटी राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं 19 वर्षीय युवती मधु कुमारी पिता राजेश चंद्रवंशी डूमरडीह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गई है। राहगीरों ने दोनो को आनन फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वही युवती को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवती स्नातक की छात्रा थी जो परीक्षा देने के लिए अपने परिचित के साथ जेजे कॉलेज कोडरमा जा रही थी, बीच रास्ते जवाहर घाट में उनका सड़क दुर्घटना हो गया। घटना की सूचना पाकर बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर महेंद्र बैठा, एएसआई दयानंद सरस्वती एवं मो मकसूद सहित बरही थाना के अन्य पुलिस कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल बरही पहुंचे एवं मृतक व घायल दोनो के परिजनों को सूचना दिया एवं सभी औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात मृतक को पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
