

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में सयुंक्त बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक अंसारी की 106 जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि ऐसे लोग कम होते हैं जो बगैर किसी शोहरत की तमन्ना किए बगैर खामोशी से समाज की सेवा करते हैं । ऐसे ही एक शख्सियत का एक नाम अब्दुर रज्जाक अंसारी साहब का है ।


1946 से राजनीति में सक्रिय रहे । वे शुरू से ही मुस्लिम लीग और उनकी टु नेशन थ्योरी के खिलाफ रहे । उनकी कोशिशों की वजह से 1946 में छोटानागपुर की पांचों सीट कांग्रेस कि झोली में आई । उनके इस कारनामे से खुश होकर सरदार बल्लभ भाई पटेल ने उन्हे दिल्ली बुलाया । इस अवसर पर 20 सुत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा ने कहा कि देश की आजादी के बाद 1948 में प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति की बुनियाद डाली और धीरे धीरे सहकारिता आंदोलन से बुनकरों को जोड़ा ।


1948 में द छोटानागपुर रीजनल हैण्लूम विवर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड की स्थापना कर हस्तकरघा उद्योग से बुनकरों को जोड़ा । उन्होंने 17 स्कूल खोला था वह आज भी उनकी याद को जिन्दा रखे हुए है । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सह 15 सुत्री कार्यक्रम के सदस्य आबिद अंसारी ने कहा कि अब्दुर रज्जाक अंसारी साहब 1946 में विधान परिषद के सदस्य बनाए गए । इसके बाद सयुंक्त बिहार के तत्कालिन मुख्य मंत्री डाॅ. जगन्नाथ मिश्रा 1998 में फिर से विधान सभा का सदस्य बनाया बल्कि इन्हें हस्तकरघा, रेशम और पर्यटन विभाग में कैबिनेट मंत्री का पद भी दिया ।

वे आखिर दौर तक समाज के लोंगो की खिदमत और उनके उत्थान में लगे रहे ।
मौके पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, यमूना यादव, अशोक देव मीडिया प्रभारी निसार खान, काजीम अंसारी, संजय तिवारी, राजू चौरसिया, कृष्णा किशोर प्रसाद, डाॅ. दीपक बंधू, सलीम रजा, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, दिलीप कुमार रवि, गुलाम अजदानी, अधिवक्ता इजहार हुसैन, बाबु खान, जुबैर खान, तसलीम अंसारी, तसौवर हुसैन, माशूक अंसारी, विजय कुमार सिंह, आसिफ रजा, मो. कमरूउद्दीन, सैयद अशरफ अली, मो. रब्बानी, अमीत कुमार सिंह, एम ए अफजल, दिनेश दास, गंदौरी रविदास, अर्जुन सिंह, राम सेवक सोनी के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
