
धनबाद
*लोयाबाद :* ईस्ट बसुरिया कोलियरी अंतर्गत गड़ेरिया मस्जिद पट्टी के समीप शनिवार की दोपहर 2 बजे जोरदार धमाके के साथ भू-धंसान हो गया। भू-धंसान स्थल से आग व जहरीली गैस बड़े पैमाने पर निकलने लगी।
इससे आस पास के रहनेवाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। घटनास्थल के पास लगभग 260 आवास हैं, जिसमें लगभग लगभग डेढ़ हजार लोग रहते हैं। इस जगह को बीसीसीएल प्रबंधन ने डेंजर जोन घोषित कर रखा है।
जानकारी के अनुसार गड़ेरिया बस्ती के समीप बंद पड़ी नमक फैक्ट्री के समीप जोरदार विस्फोट के बाद भू-धंसान हो गई। गोफ से आग व धुआं निकलने लगा। इसे देख कर भयभीत लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। सूचना पाकर ईस्ट बसुरिया कोलियरी के एजेंट, मैनेजर, सेफ्टी इंचार्ज गड़ेरिया मस्जिद पट्टी पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए उसमें मिट्टी डलवाने के लिए ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। घटना के बाद प्रबंधन द्वारा बस्ती को अति शीघ्र खाली कराने पर जोर दिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है।
ग्रामीणों की ओर से मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, विष्णु महतो, सुभाष दत्ता, संदीप कर्मकार, रेशमा खातून, मालती देवी, अशोक निषाद, शंभू महतो, राजेश मुर्मू, हारू महतो, गणेश महतो, कलाम अंसारी, मंटू महतो, काजल दत्ता, दीपक निषाद, छोटू निषाद आदि शामिल थे। पवन महतो ने कहा कि गड़ेरिया पूर्ण रूप से असुरक्षित है। बीसीसीएल प्रबंधन तीन दशकों से केवल ग्रामीणों को हटाने के लिए नोटिस पर नोटिस देते आया है लेकिन ग्रामीणों को विस्थापन व मुआवजा देने पर कोई चर्चा नहीं करता है। इसके कारण लोग असुरक्षित क्षेत्र पर रहने को विवश है।
गड़ेरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बंद नमक फैक्ट्री के समीप पुराना क्वायरी से आग व धुआं निकला है। हम भराई करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने रोक दिया गया। कहा कि इसके चारों तरफ तार की फेंसिंग कर दें ताकि गांव के आसपास हादसा न हो। यहां लगभग 260 आवास हैं, जिसे जरेडा के तहत चिह्नित किया गया है। आवासों को हटाने के बाद प्रचुर कोयला निकाला जाएगा
*सहदेव मांझी, एजेंट, ईस्ट बसुरिया कोलियरी*
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
