
बड़कागांव- कुलदीप कुमार का रिपोर्ट
बड़कागांव : सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता है अब तक आपने सिर्फ दो पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा।लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजूबा हुआ है जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है। इधर लोगों का मानना है कि कुदरत चाहे तो कुछ भी हो सकता है।आइए जानते हैं क्या है कुदरत का करिश्मा है।आप सब ने किसी बच्चे को लेकर यह सुना होगा उसकी दो मुंडी है या 5 – 5 के जगह कई हाथों या पैरों में अंगुलियां है।पर प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत ग्राम महुदी निवासी मोहम्मद आशिक अंसारी पिता स्वर्गीय तजमुल हुसैन के यहां एक अंडे से मुर्गी का चूजा जन्म लिया है। जिसकी अजीबोगरीब दास्तां है।ऐसे भी यह गांव पहले से भी फसल उपजाने सहित कई मामलों में सुर्खियों में रहा है।आइए जानते हैं क्या है अजीबोगरीब मामला बताते चलें कि आशिक अंसारी के यहां कई अंडों को बैठाया गया और उसके घर की मुर्गे ने अंडे को फोड़कर कई बच्चों को जन्म दिया परंतु यह चर्चा का विषय नहीं हकीकत है कि एक अंडे से दो नहीं बल्कि चार पैर वाला मुर्गी का बच्चा निकला है।और बच्चा स्वस्थ है।जैसे ही या खबर गांव में फैली उसके घर जाकर देखने वालों की भीड़ उमड़ गई।और यह सिर्फ महुदी गांव के ही नहीं बल्कि अगल बगल गांव के महिला पुरुष भी काफी संख्या में देखने के लिए पहुंच रहे हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।देखने वालों में मुख्य रूप से इब्राहिम अंसारी अनवर अंसारी अब्बास अंसारी सहीत सैकड़ों ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।लोग इस चूजे को देखकर कुदरत का चमत्कार बता रहें हैं।दुनिया भर में मांसाहारी लोग चिकन को बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं अलग-अलग देशों में चिकन को कई अलग अलग अंदाज में बनाया जाता है।हमारे देश में भी चिकन की कई रेसिपी देखने को मिलती है फिलहाल अगर बात की जाए चिकन की सबसे बेहतरीन पाट की तो ज्यादातर लोगों को चिकन लेग सबसे काफी पसंद आते हैं।आमतौर पर एक चिकन के 2 पैर होते हैं।वहीं अगर अब बात करे की अब दो के बजाय चार पैर वाला चिकन भी देखा जा सकता है तो यह कोई गलत बात नहीं होगी। इधर देखने वालों की भीड़ के साथ साथ चर्चा का विषय बना हुआ है।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
