
वेदमंत्रों के साथ 25 बिरहोर परिवारों ने की घर वापसी
सूचक मनोज बिरहोर 11 हजार नकद देकर किया सम्मानित
अंतर्कथा :बरही/पंचम पाण्डेय

विश्व हिंदू परिषद बरही द्वारा आयोजित प्रखंड के बरियठा गांव स्थित बिरहोर टोला शुद्धिकरण कार्यक्रम वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न हो गया। गौरतलब हो कि विगत 30 दिसंबर को दुल्माहा पंचायत के ग्राम लखना निवासी शराब व्यवसायी खलील मियां के द्वारा बिरहोर टोला के 25 परिवारों को धर्मांतरित करने के उद्देश्य से गोमांस खिला दिया गया था। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद बरही और हजारीबाग के सहयोग से आरोपी को जेल भेजवा दिया गया और ऐसे गलत तरीक़े से मतांतरित और दिग्भ्रमित बिरहोर परिवारों को पुनः सनातन धर्म में वापसी सह शुद्धिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर विश्व हिंदू परिषद ने सर्वप्रथम सभी बिरहोर परिवारों और बच्चों को नये वस्त्र उपलब्ध कराया। तत्पश्चात हजारीबाग आर्य्स गुरूकुल के आचार्य कौटिल्य जी और गुरूकुल की बहनों के द्वारा वैदिक विधि विधान से मंत्रोच्चार एवं हवन कराकर इन पच्चीस बिरहोर परिवारों की घर वापसी कराई गई। इस अवसर पर सामाजिक समरसता का प्रदर्शन करते हुए सामूहिक भोजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर इस मामले के सूचक मनोज बिरहोर को विश्व हिन्दू परिषद ने 11 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्या भारती के अध्यक्ष सह एकल अभियान भाग सचिव श्रद्धानंद सिंह ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक इस मानव शरीर में प्राण है तबतक हमें सनातन धर्म व संस्कृति को संरक्षित करने के लिए तैयार रहना है और ओछी मानसिकता वाले राक्षसी प्रवृत्ति के मजहबी जिहादियों को उसके कर्म के अनुसार अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करना है। भारत को इस्लामिक राष्ट्र घोषित करने के लिए किए जाने वाले इनके नापाक इरादों को हम अपने बुलंद हौसले से खंड खंड कर देंगे ताकि इनकी आनेवाली पीढियां भी ऐसा करने से पूर्व सौ बार सोचने को मजबूर हों।इसके लिए समस्त सनातन समाज को समरस होकर एकजुट होना होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हजारीबाग विभाग प्रचारक आशुतोष जी,एकल अभियान के केंद्रीय सह गौ ग्राम योजना प्रमुख राजू पाण्डेय,भाग अध्यक्ष अभिषेक जी, कोडरमा जिला गौसेवा प्रमुख गोविंद जी, सेवा प्रमुख प्रकाश चौधरी जी, संपर्क प्रमुख चंदन जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद जी, जिला मंत्री प्रदीप जी, जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अयोध्या मेहता जी, जिला संयोजक प्रशांत जी, जिला मिलन प्रमुख सुमंत जी, बरही प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर जी, प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर, सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी प्रखंड संयोजक अरविन्द जी, प्रखंड मिलन प्रमुख मुन्ना जी,समरसता प्रमुख चंदन जी, राहुल राणा जी, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, बरही पश्चिमी जिप सदस्या प्रीति कुमारी, एकल विद्यालय शीला देवी जी, समाजसेवी सुजाता जी, बरसोत पंचायत मुखिया मोतीलाल चौधरी, मलकोको पंचायत मुखिया विजय यादव, मनोहर यादव, रोहित पासवान संजय पांडे, जितेंद्र पंडित, चंद्रिका यादव, मलकोको को पंचायत अध्यक्ष रणजीत यादव, दिनेश राणा, केदार राणा, संतोष राणा, विजय राणा, हीरालाल ठाकुर, संतोष यादव चतरो, युवा साथी संतोष जी, विहिप बरकट्ठा प्रखंड उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद, मंत्री सत्यम भारती बजरंग दल संयोजक दीपक राणा, पदमा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राणा, रसोईया धमना पंचायत अध्यक्ष राजदेव यादव जी नौरंगी जी, बरसोत पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह जी, प्रदीप गुप्ता राजेश कुशवाहा राजा करियातपुर कमलेश कुशवाहा,धर्मेंद्र प्रजापति, संदीप केसरी मंटू रजक सहित सैकड़ों की संख्या में विहिप के कार्यकर्ता और मातायें बहनें उपस्थित थे।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
