

रिपोर्ट सूरज पासवान
झरिया: झरिया विधानसभा में सरकारी चावल की जमकर कालाबाजारी हो रही है। राशन कार्डधारियों से चावल लेकर उसे खुले बाजार में बेचने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है। अब हद यह हो गई है कि सरकारी चावल की कालाबाजारी रोकने में प्रशासन का ढुलमुल रवैया आया सामने आ रहा है. ऐसा हम नही कह रहे है झरिया भागा के रहने वाले राजकुमार तांती का कहना है. 29 दिसंबर गुरुवार की अहले सुबह 5 बजे झरिया निवासी सुशील सिंह और राजकुमार तांती ने मोटर साईकिल संख्या जेएच 10 सीएम 8111 पर अवैध रुप से पीडीएस का चावल ले जा रहे युवक को डिनोबली मोड़ से पकड़ कर जोरापोखर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में झरिया एमओ राजीव रंजन के बयान पर कांड संख्या 282/22 के तहत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है। वही दोनों युवक विजय कुमार महतो व संतोष कुमार साव ने बताया कि अपने राशन कार्ड पर एक क्विंटल दस किलो चावल ले जा रहे थे।तभी कुछ लोगों द्वारा पकड़कर मारपीट किया गया और हमे थाना पहुँचाया गया। राजकुमार तांती का कहना है कि हमने पहले भी कई बार कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ आवेदन दिया था और पदाधिकारी के माध्यम से अवैध चावल भी पकड़वाने काम किया हु। अब कालाबाजारी करने वाले धमकी दे रहे ज्यादा लिखा पढ़ी करोगे तो तुम्हारे ऊपर कालाबाजारी, छेड़खानी, छिनतई, रंगदारी केस करवा दूंगा। सरकारी चावल का कालाबाजारी करने वाले कहते है मेरा थाना पुलिस, M.O, CO, D.S.P सब मैनेज है,
सरकारी अनाज की कालाबाजारी पर सुशील सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर वुधवार को सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप रितेश सिंह नामक युवक को जेल भेज दिया गया। जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिनोबलि मोड़ से हर दिन 20 से 40 क्विंटल सरकारी चावल बाहर जाता है, इसे कोई मानने वाला नही था ,आज हमने खुद पकड़ कर जोरापोखर पुलिस को सौंप दिया है।

बाइट: सुशील कुमार सिंह

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com