
*पटना :* कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से यहां से जीत दर्ज की है। सन ऑफ मल्लाह याने मुकेश सहनी अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने रात में ही अपने घर पर एक टन घी के लड्डू बनवा लिए थे। उनकी जमानत तक जब्त हो गई है। ऐसे में उनके लड्डू अब धरे के धरे रह गए।
जीत के बाद बीजेपी का उत्साह हर जगह चरम पर था। वहीं महागठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था, कार्यकर्ताओं ने मोदी और बीजेपी के खूब नारे लगाए।
*कुढ़नी में हार के बाद धरे रह गए VIP के एक टन लड्डू।*

एक तरफ जहां बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की गई, खूब रंग-गुलाल उड़ाए गए। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी दफ्तर के बगल में आरजेडी कार्यालय और जदयू कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। कोई बड़े या छोटे नेता भी आज इन कार्यालयों में मौजूद नहीं थे।

*रात में ही तैयार की गई थी मिठाई*
कुढ़नी में जीत का सब से ज्यादा दंभ भरने वाले वीआईपी का हाल सब से बुरा रहा। यू कहे तो सबसे बुरा हाल खुद को सन ऑफ मल्लाह का दावा करने वाली पार्टी वीआईपी का रहा। खुद की जीत से ज्यादा उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए मेहनत की थी।
जीत के जश्न को भव्य बनाने के लिए उन्होंने एक रात पहले ही खुशबुदार मिठाइयां भी तैयार कर ली थीं, लेकिन परिणाम के बाद उस लड्डू को खाने वाले इंसान तक उनके दफ्तर में नहीं जुट पाए। परिणाम के बाद वीआईपी के दफ्तर 6 स्ट्रैंड रोड में हर तरफ सन्नाटा पसरा था। आलम ये था कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी दैनिक भास्कर के सवाल से बचते रहे। एक बाइट देने को भी तैयार नहीं थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
