
*बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक और विशिष्ठ अतिथि विधायक मनीष जायसवाल हुए शामिल, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बैलून का गुच्छा उड़ाकर और फुटबॉल में किक मारकर किया टूर्नामेंट का उद्घाटन*
*पांच दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल 16 टीमें हुई हैं सम्मिलित, सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट कर सदर विधायक ने किया सम्मान*

*विधायक मनीष जायसवाल द्वारा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय पहल – जेपी पटेल*

*साल 2016 से सदर विस क्षेत्र से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र पहुंचा-मनीष जायसवाल*
——
हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 4 प्रखंडों में समापन होने के पश्चात पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र स्थित इचाक पहुंचा। इचाक में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन के बाद या टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित करने की व्यापक तैयारी है। इसी की शुरूआत शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के डाडी प्रखंड स्थित गिद्दी ए फुटबॉल मैदान से हुआ। जहां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन के मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बैलून का गुच्छा उड़ाकर और फुटबॉल में किक मारकर किया। इस दौरान टूर्नामेंट में शामिल हुए खिलाड़ियों ने आकर्षक नमो जर्सी से लैस होकर मैदान में मार्च पास्ट किया। इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा परेड करते हुए दोनों नेताओं सहित अतिथियों को मैदान में स्वागत करते हुए प्रवेश कराया। तत्पश्चात आयोजन समिति के लोगों द्वारा अतिथियों का फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर जोरदार स्वागत किया गया। डाडी प्रखण्ड क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जहां इस क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने खूब प्रशंसा की वहीं स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट आगामी 05 दिनों तक चलेगा और आगामी 15 दिसंबर को इसका फाइनल होगा। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आकर्षक नमो जर्सी और हरेक टीम को फुटबॉल भेंट किया गया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में हजारीबाग फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़े रेफरी सूरज बेसरा, मुकेश बेसरा, जितेंद्र हांसदा और सूर्या हांसदा निभा रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच डाडी प्रखण्ड के बुंडू टीम बनाम केंदीय टोला टीम के बीच खेला गया। उल्लेखनीय है की वर्तमान वर्ष नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में अबतक करीब 400 टीमें सम्मिलित हुई है। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 15 हजार रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए और आकर्षक नमो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सचिव टिंकू कुमार, सदस्य दीपक राजभर, राजेश राजभर, मृत्युंजय सिंह, अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार, कृष्णा कुमार, राजेश बहादुर, मनोज कुमार, संदीप कुमार, धन्ना सहित अन्य शामिल लोग हैं ।
मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा की विधायक मनीष जायसवाल द्वारा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने और फुटबॉल खेल के क्रेज को बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट संजीवनी का काम करेगा। मांडू विधानसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया। विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की साल 2016 से सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड से छोटे स्तर से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट पहली बार वर्तमान वर्ष कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक में आयोजित हुआ। उन्होंने बताया की टूर्नामेंट का विस्तार हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों में जैसे- जैसे स्थानीय लोगों का आग्रह होगा वैसे- वैसे आयोजित होगा। इसकी शुरूआत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के डाडी प्रखंड स्थित गिद्दी से हुआ ।
मौके पर विशेषरूप से सांसद प्रतिनिधि रंजित पांडेय, भाजपा नेता सह जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुरूषोत्तम पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू रंजन तिवारी, महिला मोर्चा की जिला मंत्री नमिता प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष वकील महतो, उपप्रमुख सुमन कुमारी, स्थानीय मुखिया कविता देवी, मुखिया हीरालाल गंझू, पंसस आशीष करमाली, जिला मंत्री सेवालाल महतो, भाजपा नेता मंगलदेव महतो, जयकुमार, प्रभात कुमार, कारगिल योद्धा सूबेदार एच. एन.यादव, प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, खेलकूद विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, कटकमदाग प्रखंड महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
