
अंतर्कथा :संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा: श्री श्री गोकुलानंद मठ दलदली आश्रम में चार दिवसीय कात्यायनी उत्सव चल रहा है|
जिसका तीसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ देखा गया|
प्रातः से ही कीर्तन भजन प्रवचन का धूम भक्तों के बीच श्रद्धा का माहौल बनाए रखा| जिसके बाद दोपहर भोजन के बाद धीरे-धीरे भक्तों का भिड़ कम होता गया |
हालांकि आश्रम वासियों का मानना है आखरी दिन यानी कि शुक्रवार 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ होने की आशंका है| वही आश्रम वासियों ने बताया यह कात्यानी उत्सव 31 वर्षों से लगातार चला रहा है|

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
