
ओम प्रकाश राजा
बेरमो।
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक बेरमो प्रखंड एवं फुसरो नगर की संगठनात्मक बैठक ढोरी बस्ती स्थित भारत माता विवाह मंडप में संगठन के मुख्य संयोजक टाईगर जयराम महतो की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कुणाल कुमार ने किया। बैठक में आगामी 13 और 14 जनवरी को नवाडीह एव बेरमो में होने वाले जबर टुसू परब की तैयारी को लेकर चर्चा हुई साथ ही साथ बेरमो और फुसरो में पंचायत और वार्ड में समिति विस्तार करने हेतु संयोजक मंडली का भी गठन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता टाईगर जयराम महतो ने कहा कि संगठन विस्तार को लेकर झारखंड के सभी जिला, प्रखंड पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है। आज झारखंडी संस्कृति और पहचान की लड़ाई युवाओं को लड़ना है नहीं तो आने वाले दिनों में विलुप्त जाएगा। आज झारखंड में जिस तरह से लोग शोषित पीड़ित और अपने हक अधिकार से वंचित है अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी अपना अस्तित्व भूल जायेगी। झारखंड में भाषा आंदोलन और 1932 खतियान आंदोलन के बाद अब नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति, खनन नीति को लेकर आन्दोलन को तेज किया जायेगा। आज नियोजन नीति के अभाव में बेरमो में विस्थापितों की स्थिति काफी दैनीय है और सीसीएल प्रबंधन लगातार शोषण कर रहा है। सीसीएल प्रबंधन CB एक्ट का उलंघन करते हुए अन्य लोगो को निर्माण कार्य हेतु एनओसी दे रही जबकि यहां के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भी एनओसी नहीं दे रही है। जबकि CB एक्ट के तहत खनन कार्य करके भूमि को समतल कर खेती योग्य बनाकर विस्थापित को वापस करना है। आने वाले दिनों में सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक को मोतीलाल महतो, कमलेश महतो, अमन रविदास, दीपक गिरि, सुनील महतो, भरत कुमार, मुकुंद सिंह आदि ने भी संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से डालेश्वर रविदास, उमेश रविदास, मुकेश कुमार, राजू नायक, सोनू कुमार, राज गिरि, अमित कुमार, अनिल कुमार, गोपाल कुमार, प्रीतम महतो, अजय गिरि, बिनोद कुमार, मनोज महतो, सुखदेव रविदास, धर्मेंद्र कुमार, बिमलेश कुमार, पंकज कुमार, गोविंद कुमार, चितरंजन कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, महतो, बलराम महतो, महावीर महतो, भानु महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
