

टुंडी 3 नवंबर (दीपक पाण्डेय)
टुंडी प्रखंड के मनियांडीह स्थित सचिवालय में आज गुरूवार को दूसरे चरण के दूसरे दिन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आज विधिवत उद्घाटन धनबाद उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
आज के इस महत्वपूर्ण शिविर में प्रखंडों द्वारा विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था जिसमें सभी फरियादियों द्वारा बढ़ ,चढ़कर कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किया ।

लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्वजन पेंशन,मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित समस्याएं पर ज्यादा फोकस किया गया ।

आज इस शिविर के माध्यम से लोगों द्वारा कुल आवेदन 828 जमा किया गया जिसमें 310 पर ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान की गयी एवं 518 जांचोपरांत स्वीकृति करने की बात कही गयी।
आज इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शशि प्रकाश सिंह उपस्थित थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, मुखिया सुपर्णा देवी, उपप्रमुख संजू गुप्ता, जिला परिषद सदस्या 4 के मीना हेम्ब्रम, समाजसेवी कनक गुप्ता, जयप्रकाश दां,रामलखन ओझा,अजय सिंह,दीपराज विश्वकर्मा, मृत्युंजय कुंभकार आदि का काफी सराहनीय योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com