

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1345, ग्रीन राशन कार्ड के 600, सर्वजन पेंशन के 304, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के प्राप्त हुए 302 आवेदन
1820 लाभुकों को मिला धोती साड़ी योजना का लाभ

धनबाद राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों व वार्ड में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम में गुरुवार को कुल 10350 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 3975 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया!

*प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर प्रखंड में 1869, तोपचांची से 679, कलियासोल 658, बाघमारा 1842, निरसा 1877, बलियापुर 611, टुंडी 612, एगारकुंड 797, धनबाद 720, चिरकुंडा नगर परिषद 221 व धनबाद नगर निगम में 464 आवेदन प्राप्त हुए!
*प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
गोविंदपुर प्रखंड में 277, तोपचांची 492, कलियासोल 67, बाघमारा 1065, निरसा 496, बलियापुर 243, टुंडी 209, एगारकुंड 287, धनबाद 711, चिरकुंडा नगर परिषद 128 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ!
*योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या*
नए ग्रीन राशन कार्ड के 600, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1345, सीएमईजीपी के 7, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 302, सर्वजन पेंशन योजना के 304, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 215, मनरेगा जॉब कार्ड 202, 15वें वित्त आयोग 80, धोती – साड़ी – लूंगी 2124, कंबल 183, किसान क्रेडिट कार्ड 47, भू लगान रसीद के 89, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 221, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 323, धान अधिप्राप्ति के 5, फूलो झानो योजना के 98, प्रमाण पत्रों के लिए 405, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 56 तथा अन्य 3744 आवेदन प्राप्त हुए!
*योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या*
ग्रीन राशन कार्ड के 29, सावित्रीबाई फुले योजना 32, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 7, सर्वजन पेंशन योजना के 140, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 24, मनरेगा जॉब कार्ड के 185, 15 वें वित्त आयोग 6, धोती – साड़ी – लूंगी के 1820, कंबल 110, केसीसी 6, भू लगान 10, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 205, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 221, धान अधिप्राप्ति के 5, फूलो झानो आशीर्वाद योजना 22, प्रमाण पत्रों के 241, बिजली एवं पेयजल 3 तथा 909 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया!
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com