

निरसा: बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में कार्यरत शॉवल ऑपरेटर अरविंद कुमार अपने अधिकार के मांग को लेकर लायकडीह कार्यालय समक्ष बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे| भूख हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को परियोजना पदाधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन बाद वापस ले लिया गया है.
मौके पर अरविंद कुमार ने बताया मैंने 8 वर्ष बसंतीमाता कोलियरी में माइनर लोडर के पद पर था|
अतः नियम अनुसार मुझे कंपनी द्वारा स्पेशल एसपीआरए दीया जाना था| लेकिन प्रबंधन हर बार टालमटोल कर रहा था जिसके कारण मुझे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा था |
वही आज परियोजना पदाधिकारी ने आश्वासन दिया.

31 / 10 / 2022 तक जो भी बकाया राशि है उसका भुगतान कर दिया जाएगा.

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com