

संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
पंचेत
एंकर – झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत चाँच पंचायत पहुंचा|
जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्टॉल लगाकर पंचायत वासियों की समस्याओं को समझ निराकरण के लिए आवेदन लिया गया| कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बताया पंचायत में पहले से जो आवास बन चुके हैं वह अब तक संपूर्ण नहीं हुआ है| किसी आवास का ढलाई तो किसी आवास का पलस्तरा बाकी है|

वही महिला ने बताया कई बार आवास के लिए आवेदन दे चुकी हूं पर अब तक आवास नहीं मिल पाया है| वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार ने बताया सभी विभागों की अलग-अलग स्टॉल लगाकर आम लोगों की समस्या को समझा जा रहा है| और आवेदन भी लिया जा रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया 30 दिनों के अंदर सभी आवेदनों की निराकरण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा|

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com