

केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा तुरीयो मे निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
बेरमो
सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा गुरुवार को तुरियो पंचायत भवन परिसर में एनसीआरएपी के तहत निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस कार्यक्रम में तुरियो पंचायत के ग्रामिणो को चिकित्सको ने ईलाज के बाद दवाईयां दी गई।शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सीसीएल आसपास क्षेत्र में चालीस मेगा हेल्थ कैंप एवं दवा वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।इसके लिए आज तुरियो पंचायत से शुभारंभ किया गया है।इस तरह के कार्यक्रम के लिए सीसीएल को एक सराहनीय योगदान बताया।इन्होंने कहा कि कोयले के असली हकदार तो पहले जमीन मालिक को है।इसलिए विस्थापितो को हर हाल में उसके वाजिब हक को देना होगा।इन्होंने कहा पहले विस्थापितो की नियमानुसार जो भी हक बनता है सीसीएल को हर हाल में देना होगा।नियम से बाहर कोई भी नही है अगर सीसीएल विस्थापित के साथ है तो विस्थापित भी सीसीएल का साथ देने को तैयार है।नियमानुसार विस्थापितो का नौकरी एवं उचित मुआवजा देने का काम करे।वही महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि विस्थापितो का हक पूरा-पूरा दिया जायेगा।कहा नियमानुसार जो भी हक बनता है सीसीएल उसको देने का काम करेगी।इन्होंने तुरियो के रैयतो से अम्बाकोचा जमीन अधिग्रहण एवं माइन्स विस्तारीकरण में सहयोग करने की बात कही।इस दौरान चन्द्रपुरा प्रमुख चांदनी परवीन, जीप सदस्य नीतू सिंह, पंसस बीणा गिरि, पूर्व मुखिया नकुल महतो, सुभाषचंद्र महतो, गिरिजाशंकर पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्रा, भीम महतो, जवाहर यादव,सहित पीओ कुमार सौरभ,एरिया एसओपी प्रतुल कुमार,आरके सिंह थे जबकि मेगा कैंप में शामिल चिकित्सको में सीएमओ डाॅक्टर अरविंद कुमार,डॉक्टर रोहित शर्मा, डॉक्टर सद्दाब,डॉ पुनीत गुप्ता, डॉक्टर शैल्या आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com