
*कार्यक्रम के माध्यम से प्रखण्ड, अंचल, थाना व पंचायत स्तर की व्यवस्था व सुविधाओं को बेहतर करने का किया जा रहा है प्रयासः-उपायुक्त….*
* जिले के शत प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी कराना करें सुनिश्चितः-उपायुक्त….*
==================
*■ सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को करें लाभान्वितः-उपायुक्त….*
==================
*■ जिले के सभी प्रखण्डों के पंचायत सचिवों के कार्यशैली पर रखें विशेष नजरः-उपायुक्त….*
==================
*■ गलत तरीके से पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभुकों पर कड़ी कार्रवाई के साथ सूद समेत राशि की करें वसूलीः-उपायुक्त….*
==================
*■ जिले के सभी प्रखण्डों में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर करें मेगा कैम्प का आयोजनः-उपायुक्त….*
==================
*■ लाभुकों के पेंशन से जुड़े त्रूटियों का शत प्रतिशत करें निराकरण:-उपायुक्त…..*
==================
*■ #Talk To DC कार्यक्रम में मिलने वालीे विभिन्न शिकायतों के समाधान को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये त्वरित जांच करने का निदेश….*
==================
*■ जिला के सभी पंचायतों में महात्मा नरेगा योजना, पीएम आवास, 15वें वित्त आयोग के तहत ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ेंः-उपायुक्त….*
==================
*■ प्राथमिकता व पारदर्शिता के साथ जनमानस की समस्याओं का करें निराकरणः- उपायुक्त….*
==================
*■ सर्वजन पेंशन योजना के तहत अर्हता रखने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्गों को जोड़ने का करें कार्यः-उपायुक्त….*
==================
*■ थर्मोकॉल व प्लास्टिक की जगह पत्तों से बने दोना-पतल का करें उपयोगः-उपायुक्त….*
==================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक-23.08.2022 को समाहरणालय सभागार से *#Talk To DC* ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं 150 सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाईन मुलाकात कर अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया।

इसके अलावे *#Talk To DC* कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्षों से टॉक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव व श्रावणी मेला के सफल संचालन के पश्चात एक बार फिर से टॉक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि जो लोग दूर-दराज के प्रखण्ड व पंचायत से मुख्यालय आने में असक्षम हैं या उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। वैसे लोग कार्यक्रम के माध्यम से जुड़कर अपने सुझाव व शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। साथ ही आप सभी के सहयोग व सुझावों से प्रखण्ड, अंचल, थाना व पंचायत स्तर के गतिविधियों को और भी बेहतर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

*#Talk To DC* कार्यक्रम के दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। सर्वप्रथम उपायुक्त ने मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जमुनियां पंचायत में पुस्ताकलय निर्माण व सामानों की खरीदारी में अनियमितता बरतने के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर प्रगति प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया। साथ हीं सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के निवासी द्वारा पुनासी परियोजना में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ना मिलने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक जांच करने का निदेश दिया। साथ हीं विभिन्न प्रखण्डों से वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को राशि मिलने के पश्चात दुबारा न मिलने के मामलों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कड़े शब्दों निदेशित किया कि ऐसे मामलों की सूची तैयार करते हुए संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए मामलों को निराकरण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। आगे उन्होंने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने पंचायतों के पंचायत सेवकों के कार्यशैली पर विशेष नजर रखें, ताकि आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण तय समयानुसार किया जा सके। आगे विभिन्न प्रखण्डों से प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशनों से जुड़े मामले के सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। साथ हीं वैसे लाभुक जिनको पूर्व में योजना का लाभ मिल रहा है मगर किन्हीं कारणों से पेंशन से जुड़े योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वैसे लाभुकों को चिन्ह्ति करते उनके त्रूटियों का शत प्रतिशत निराकरण करें, ताकि पुनः वैसे सभी लाभुकों को संबंधित योजना की राशि उनके खाते में डीबीटी की जा सके।
*#Talk To DC* कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निदेशानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में शत प्रतिशत 60 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य लाभुकों को युनिवर्सल पेंशन योजना से जोड़ा जाना है। योजना की खास बात यह है कि अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा, बशर्ते आवेदक करदाता ना हो। साथ ही गरीब, निःशक्त और निराश्रित जिनमें विधवा, एकल, परित्यक्त महिलाएं भी यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से आच्छादित करें। इन सभी को एक हजार रुपये महीने की पांच तारीख को प्रतिमाह उनके बैंक खाता में प्राप्त होगा। राज्य सरकार पेंशन देने के लक्ष्यों से परे जाकर झारखंड के हर उस व्यक्ति को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से जोड़ रही है, जो इसके दायरे में आते हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व से ही पेंशन योजनाएं संचालित हैं। पूर्व में इन योजनाओं को लागू करने के लिए लक्ष्य यानी सीमित संख्या में लाभुकों का चयन किया जाता था। ऐसे में लक्ष्य पूर्ण होने पर कई जरूरतमंद योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे। सभी को योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने पहले की विसंगतियों को दूर करते हुए हर उस व्यक्ति को यूनिवर्सल पेंशन योजना से जोड़ने का फैसला लिया है जो इसकी पात्रता रखता है। इसके अलावे मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत झारखण्डी पंचायत के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कैम्प आयोजित कर प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना से जोड़ने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने देवघर चांदडीह पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले का संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर प्रक्कलन तैयार करते हुए संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया।
इसके अलावे #Talk To DC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बकरी सेड स्वीकृत होने के पश्चात अब तक योजना का लाभ न मिलने व पैसे निकासी के मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने वरीय अधिकारी को जांच करने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व कर्मचारी को स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। आगे उपायुक्त ने मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत धमनी से मधुपुर मार्ग के दोनों और नाला निर्माण हेतु गडढा कर छोड़ देने के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर संवेदक पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान रिखीया देवघर पथ में घनी आबादी, आंगनबाड़ी केन्द्र व मंदिर के समीप शराब की दुकान को हटाने के संबंध में उत्पाद अधीक्षक को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय का अवगत कराने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने मोहनपुर प्रखण्ड के कटवन गांव के बुजूर्ग महिला को पेंशन न मिलने के मामले का संज्ञान में लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कड़े शब्दों में निदेशित करते हुए कहा कि टॉक टू डीसी कार्यक्रम में आये हुए समस्या का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। एक ही समस्या अगर कार्यक्रम में दुबारा आता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
*जिले में गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहे लाभुकों की सूचना उपायुक्त कार्यालय को करायें उपलब्ध….*
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर जिला अन्तर्गत 90 प्रतिशत लोगों द्वारा राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा है। ऐसे में देखा जा रहा है कि जरूरतमंद व गरीब परिवार आज भी राशन कार्ड के लाभ से वंचित हैं और वैसे सम्पन्न परिवार जिन्हें राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं है वो भी इसके लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वैसे सम्पन्न परिवार जिन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं है, वैसे लोग राशन कार्ड का लाभ न लें। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से धोखाधड़ी कर राशन कार्ड निर्गत करा लिया गया है तो वे अपना राशन कार्ड प्रत्यार्पित कर दें, ताकि जरूरतमंद व असहाय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिला स्तर पर चलाये जा रहे राशन सलेंडर अभियान में सभी को सहयोग करने का निदेश दिया। साथ हीं अपने-अपने क्षेत्रों में गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहे लोगों को चिन्ह्ति करते हुए इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि ऐसे लाभुकों द्वारा अब तक उठाये गये राशन का हिसाब करके बाजार दर से राशि की भी वसूली की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा अपात्र लोगों को राशन कार्ड सरेंडर के अपील पूर्व से भी की जा रही है, फिर भी अधिकतर लोगों ने कार्ड सरेंडर नहीं किया है। ऐसे में आप सभी के माध्यम से ऐसे कार्ड धारियों को चिह्नित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें, ताकि गरीब, असहाय निःशक्त लोगों को सही मायने में उक्त योजना का लाभ मिल सके।
*■ जिले के शतप्रतिशत योग्य लाभुकों को युनिवर्सल पेंशन योजना के लाभ से लाभान्वित करने की आवश्यकताः-उपायुक्त….*
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वर्तमान में सबसे अधिक आवेदन पेंशन से जुड़े होते हैं। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा युनिवर्सल पेंशन योजना लाभ सभी को दिया है, जिसके तहत वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अलावा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन के लाभ से लाभान्वित किया जाना है। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि जिले का कोई भी ऐसा पंचायत न रहे जहां वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अलावा परित्यक्त महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ न मिल रहा हो। इस कड़ी में आप सभी की भुमिका अतिमहत्वपूर्ण है। साथ ही योजना के तहत विधवा पेंशन का लाभ लेने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या का निराकरण करने के साथ दस्तावेज के रूप में वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड व बैंक पासबुक में पति के नाम के आगे अगर स्वर्गीय लिखा होता है तो दस्तावेज के रूप में इसे भी स्वीकृत किया जायेगा।
*■ अपने-अपने प्रखण्डों में #Talk To DC कार्यक्रम के प्रति लोगों को करें जागरूकः-उपायुक्त….*
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर में आपकी समस्याओं की समाधान हेतु #Talk To DC कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो कोरोना काल में जो लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीएससी मैनेजर को निदेशित किया कि कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
#Talk To DC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने लोगो को पूर्ण भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर में आपकी समस्याओं की समाधान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले।
इस पर विशेष रूप ध्यान दें। आगे उपायुक्त ने जिले में प्लास्टिक व थर्मोकॉल के उपयोग को पूर्णतः बंद करते हुए, इसकी जगह पतों से बने दोना पतल प्लेट व मिटटी के बरतन के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही, ताकि स्थानीय महिलाओं व लोगों को रोजगार से जोड़ते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देते हुए साफ-सफाई पर हम सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
* सीएससी केन्द्र संचालकों को उपायुक्त ने दिये आवश्यक निर्देश….*
इसके अलावे #Talk To DC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी सीएससी केन्द्र संचालकों केा निदेशित किया कि आ रहे लोगों की समस्याओं व शिकायतों से जुड़े आवेदन को अपने पास न रखकर उपायुक्त कार्यालय के ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि वैसे मामले जिन पर कार्यक्रम के दौरान संज्ञान नहीं लिया गया हो।
उनकी ट्रेसिंग और ट्रैकिंग करते हुए उनका निष्पादन किया जा सके। साथ हीं उन्होंने सभी सीएससी संचालकों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने गांव में थर्माेकॉल के उपयोग को पूर्ण रूप से बंद करने के उदेश्य ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि दोना-पतल के उपयोग को बढ़ावा मिल सके।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त, एलडीएम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सीएससी मैनेजर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति, आवास, विद्युत, नगर निगम के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
