
दिल्ली से देवघर की सीधी हवाई यात्रा का सफर करने वाले हवाई यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है देवघर समेत आसपास के लोगों को इस एयरपोर्ट से काफी फायदा मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन देवघर एयरपोर्ट की बदहाली देखकर यह लग रहा है कि हवाई सेवा के नाम पर यात्रियों को झुनझुना थमा दिया गया है ।
दिल्ली से देवघर आने और जाने के लिए एक ही फ्लाइट है और वो लगातार रद्द हो रही है अब जब फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पहुंच ही नहीं पा रही है तो देवघर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का हवाई सफर हवा में ही रह जाता है वहीं देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यात्रियों के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं किए जाने से देवघर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट होते जा रही है।

देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन की इस लापरवाही के कारण यात्रियों का मोहभंग हो रहा है वहीं देवघर एयरपोर्ट के वर्तमान निदेशक की कार्यकुशलता भी सवालों के घेरे में है डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान परिचालन कंपनी को जल्द ही इस संबंध में ठोस कार्रवाई करनी होगी अन्यथा देवघर एयरपोर्ट से यात्रियों का मोहभंग हो जायेगा!

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
