
*आज का वैदिक पंचांग*
?️ *दिनांक – 23 अगस्त 2022*
?️ *दिन – मंगलवार*
?️ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
?️ *शक संवत -1944*
?️ *अयन – दक्षिणायन*
?️ *ऋतु – शरद*
?️ *मास – भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*
?️ *नक्षत्र – आर्द्रा सुबह 10:44 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
?️ *योग – सिध्दि रात्रि 12:38 तक तत्पश्चात व्यतिपात*
?️ *राहुकाल – शाम 03:52 से शाम 05:27 तक*
? *सूर्योदय – 06:20*
?️ *सूर्यास्त – 19:01*
? *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
? *व्रत पर्व विवरण – अजा एकादशी (भागवत ), मंगला गौरी पूजन, शरद ऋतु प्रारंभ, द्वादशी वृद्धि तिथि*
? *विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
? *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
? *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
? *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
