

*२८ वां “विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस“*
17 जूऩ‚ को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मरूस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस’ (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया जात है।*

*मुख्य विषय-“Restoration Land Recovery”।*
*उद्देश्य-मरूस्थलीकरण एवं सूखे से निपटने हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।*

*उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में प्रतिवर्ष ‘17 जून’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।*
*मरुस्थलीकरण की चुनौती से निपटने के लिये अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिवस को 28 साल पहले शुरू किया गया था।*
*तब से प्रत्येक वर्ष 17 जून को ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है।*
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com