• Tue. Dec 30th, 2025

आदित्यपुर : चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो को भेजा न्यायिक हिरासत में अन्य की तलाश जारी, चार मोटरसाइकिल बरामद

BySubhasish Kumar

Dec 14, 2025

आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण और अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं संपति मूलक अपराधों की रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया गया था।

इस अभियान के तहत आदित्यपुर थाना की टीम ने दो व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली और सुरज सोय उर्फ डाकु के रूप में हुई है।

रवि महतो उर्फ पतली की उम्र 19 वर्ष है और वह बारीजोड़ी, थाना राजनगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह सालडीह बस्ती नीचे टोला नियर एल.आई. सी. कॉलोनी, थाना आदित्यपुर में रहता है।

सुरज सोय उर्फ डाकु की उम्र 23 वर्ष है और वह इन्द्रकाटा, थाना चक्रधरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला है। वर्तमान में वह एल.आई. सी कॉलोनी के नीचे (घासी राम की घर में भाड़ेदार), थाना आदित्यपुर में रहता है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से चार चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इन मोटरसाइकिलों की पहचान हिरो होण्डा मोटरसाइकिल नं0-JH22H-2704, एक बिना नम्बर प्लेट का काला रंग स्पेलेण्डर प्लान्स चेचिस नं0-MBLHAW172NHJ18636, एक बिना नम्बर प्लेट का काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHAW123MHB10604 और काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस पंजी सं0-JH01EH-6384000, चेचिस नं0-MBLHAW122MHB77393 के रूप में हुई है।

सुरज सोय उर्फ डाकु के खिलाफ आदित्यपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अन्य अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड सं0-415/2021, दिनांक 07.12.2021, धारा-379/413/414 भा०द०वि०, आदित्यपुर थाना कांड सं0-414/2021, दिनांक 06.12.2021 धारा-379 भा०द० वि, इचागढ़ थाना कांड सं0-23/2023, दिनांक 01.03.2023, धारा-379/414 भा0द0वि०, आर०आई०टी० थाना कांड सं0-111/2023, दिनांक 02.10.2023, धारा-414/34 भा०द०वि०, कदमा थाना कांड सं0-132/2023 दिनांक 28.09.2023, धारा-379 भा०द०वि०, कदमा थाना कांड सं0-133/2023, दिनांक 28.09.2023, धारा-379 भा०द०वि० और कदमा थाना कांड सं0-134/2023, दिनांक 01.10.2023, धारा-379 भा०द०वि० शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाशी में जुटे हुए हैं।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *