

बलियापुर शुक्रवार को बलियापुर क्षेत्र मे माहे रमजान की दूसरे जुम्मा की नमाज के लिए नमाजियों की उमड़ी भिंड मुसलमानो का पवित्र महीना रमजान की मुक़द्दस महीनों की दूसरे जुम्मा की नमाज अदा की गई मस्जिदों में काफी भीड़ देखी गई वहीं बलियापुर जमा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सलमान कासिमी ने कहा इस माहे रमजान के महीना को तीन भागों में बांटा गया है पहला दस दिनों का आसरा रहमत का कहलाता है यानी शुरू के दस दिनों में बंदों पर खुदा की रहमतों की बारिश होती है जबकि दूसरा दस दिनों का आसरा मगफित यानी माफी का होता है इस आसरे को जो भी नेक बांदा अपने गुनाहों की माफी मांगता है उसे खुदा काबुल फरमाता है आखिरी आसरा निजात छुटकारा यानी जहन्नम से छुटकारे का होता है पहला आसरा गुजर गया है दूसरा आसरा चल रहा है फितरा एव जकात हर एक मालदार मुसलमान को निकालना चाहिए ताकि गरीब भी ईद की खुशियां मना सके वही बलियापुर जमा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सलमान कासिमी ने कहां बच्चे एवं बच्चियों के हाथों में मोबाइल ना दे हर बुराई का जड़ मोबाइल है। देश एवं दुनिया में अम्मन शांति के लिए दुआ की वही बलियापुर क्षेत्र के मस्जिदों में बेड़ा नियामतपुर दूधिया आमबोना सिंघीयाटांड़ डागा पाड़ा चालधोवा कोड़ाहिर सिंदूरपुर लालाडिह बैलगडिया पारघा अमझर भिखराजपुर रखितपुर बाघमारा वही सिंदरी।शहरपूरा जमा मस्जिद गौशाला मस्जिद डोंमगढ़ मस्जिद आदि मस्जिदों में नमाजियों की भिंड देखी गई
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com