• Sun. Sep 21st, 2025

श्री श्री रानी सती मन्दिर करकेंद में नारायणी सेवा समिति ने की मंगल पाठ का आयोजन

  • Home
  • श्री श्री रानी सती मन्दिर करकेंद में नारायणी सेवा समिति ने की मंगल पाठ का आयोजन

 

 

रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी

पुटकी। श्री श्री रानी सती मंदिर करकेंद के तत्वाधान में श्री दादी जी का मंगल पाठ मंगसीर किया गया।इस अनुष्ठान को बद्र नवमी के उपलक्ष में 101 महिलाओं द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम नारायणी सेवा समिति के करकेंद के द्वारा संचालित हुआ करकेंद मारवाड़ी महिला समिति और करकेंद सृजन शाखा ने अपनी सहभागिता इस कार्यक्रम में दी। सृजन शाखा ने इस कार्यक्रम में बुजुर्गों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए एक छोटी सी नाटिका भी प्रस्तुत की कार्यक्रम 101 महिलाओं द्वारा किया गया। और इसमें ज्योत पूजन के साथ भंडारे की भी उत्तम व्यवस्था थी अंत में तेरह सुहागिनों द्वारा महा आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री नारायणी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी टांटिया, अनिल जी बंसल, प्रमोद अग्रवाल, बिल्लू केजरीवाल, मारवाड़ी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजू बगड़िया, सुमित्रा धारी, विनीता खंडेलवाल, प्रीति गोयल, मीना गोयल, अनीता सतनालिका, शालू अग्रवाल, कमला अग्रवाल, कमला सतनालिका, सृजन शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, पलक केजरीवाल, पूजा अग्रवाल, पूनम जिंदल, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You missed