

दारू ( हजारीबाग): “लौह पुरूष” सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर समाप्त होने वाले सप्ताह को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। के0 एस0 बन्याल महानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय के नेतृत्व में दिनांक 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक *“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”* थीम के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जिसका शुभारम्भ के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय, मेरु कैंप, हजारीबाग नें प्रशासनिक भवन में कैंप में उपस्थित समस्त अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियो व कार्मिकों को शपथ दिलाकर किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार तथा उसके परिणामों के बारे में जागरूक करना रहा।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह की श्रृखंलाबद्ध कड़ी के तहत मेरू परिसर मेे विभिन्न स्थानों पर भ्रष्टाचार विरोधी बैनर एवं पोस्टर लगाए गए। ऑनलाईन वेबसाइट www.cvc.gov.in पर परिसर के सभी कार्मिकों ने देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली। श्री के0के0मिश्रा, CGM व डॉ0 सतीश कुमार, CVO, Mecon रांची द्वारा Preventive Vigilance and PIDPI act 2014 पर व्याख्यान दिया गया जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त संगठन का हिस्सा बनने के तरीके बताए गए। श्रृंखलाबद्ध कड़ी में परिसर के कार्मिकों एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों में निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा दिया गया।

महानिरीक्षक नें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों व केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की एकता, अखण्डता तथा भारत के पारंपरिक मूल्यो को बनाए रखने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अभियान को एक सप्ताह के रूप में नही अपितु सदैव हम सभी को अपने जीवन में चरितार्थ कर उसका अनुकरण करना चाहिए। भ्रष्टाचार किसी भी राष्ट्र की प्रगति के पथ में बाधक है, जिसके कारण राष्ट्र की उन्नति प्रभावित होती है। भ्रष्टाचार मुक्त होकर ही एक उन्नत सशक्त व विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com