

संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी भाषा को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। इस निर्णय के बाद हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व सरकारी दफ्तरों मे हिन्दी पखवाड़े के तहत वाद-विवाद, हिन्दी निबंध लेखन, कविता, पाठ आदि का आयोजन किया जाता हैं।
सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प में के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, सी0सु0बल हजारीबाग के तत्वावधान में दिनांक 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर को हिन्दी पखवाड़े के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े में सीमा प्रहरियों के लिए हिन्दी निबंध लेखन, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता, हिन्दी प्रश्नोत्तरी एवं हिन्दी टिप्पणी/आलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिन्दी दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर मेरू कैंप स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में सभी कार्मिकों को सरकारी कार्य हिन्दी में करने की महानिदेशक की अपील सभी को पढ़कर सुनाई गई। इस अवसर पर मेरू कैंप के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा हिन्दी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकार किये जाने के 75 वर्ष पूर्ण हो गए है, राजभाषा विभाग द्वारा इसे राजभाषा हीरक जयंती के रूप में मनाया जा रहा हैै। हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और राजभाषा के रूप में हिन्दी का अधिकतम प्रयोग किए जाने के लिए हमें अपने सरकारी कामकाज मे हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है, अब कम्प्यूटर और अन्य हिन्दी सॉफ्टवेयर की उपलब्धता के फलस्वरूप हिन्दी में कार्य करना पहले से और अधिक सरल हो गया है। अब केवल टंकण से ही नही बल्कि बोलकर भी कम्प्यूटर पर हिन्दी में टंकण कार्य किया जा सकता है। महोदय ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सरकारी काम-काज हिन्दी में किए जाने में लगातार प्रगति हो रही है। मुझे यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि सीमा सुरक्षा बल में 2023-24 के दौरान सर्वाधिक एवं उच्च कोटि का कार्य हिन्दी भाषा में करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने सभी प्रशिक्षण संस्थानों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हमें थोड़ा औरा हिन्दी का प्रयोग बढ़ाकर अगले वर्ष पहला स्थान सुनिश्चित करना है। हिन्दी भाषा हमारी अस्मिता की पहचान है और सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपनी राजभाषा में कार्य करके अपने को गौरवान्वित महसूस करें। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैम्प इस अथक प्रयास को निरंतर करता रहेगा।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com