

पुटकी:- पुटकी थाना क्षेत्र के कॉक-प्लांट सम्पद मोड़ स्तिथ सुदीप कुमार वर्णवाल के गणेश स्टोर में बीते रात अज्ञात चोरों ने सेंघ मार (दीवाल तोड़) लाखों के किराना के समान चोरी कर ली ।
बताया जाता है की सुदीप कुमार वर्णवाल हर रोज़ की तरह गुरुवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गये । शुक्रवार की सुबह क़रीब 7 बजे दुकान मालिक सुदीप ने जब दुकान खोला तो देखा की सामान बिखरे पड़े थे । गोदाम के दरवाज़े के कुंडी टूटी हुई थी व गोदाम के दीवार चोरों ने तोड सेंध मार कर दुकान से चावल , तेल , सिगरेट , होर्लिस व अन्य कीमती कुल लगभग 1 लाख रु की समान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया । दुकानदार सुदीप ने चोरी की सूचना पुटकी चैम्बर को दी जिसके बाद , पुटकी चैम्बर ने पुटकी थाना को सूचित करते ही घटना स्थल पर आ जाँच में जुट गई ।

पुटकी चेम्बर के अध्यक्ष हीरा शर्मा ने कहा की पुटकी में चोरी की घटना बढ़ा हुआ है , पुटकी पुलिस से माँग करते है की जल्द से जल्द घटना का उदभेदन हो । साथ ही रात में कोक प्लांट के तरफ भी पुलिस पेट्रोलिग हो ।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com