

—–
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को हजारीबाग शहर के हुडहुडू स्थित निमंत्रण पैलेस सभागार में प्रति वर्ष की भांति अपने बतौर विधायक कार्यकाल की 9 वर्ष पूरे होने और दूसरे कार्यकाल के सफलतम 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सेवा वर्ष-2023 का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा। विधायक मनीष जायसवाल ने प्रेस- वार्ता का आयोजन कर और सेवा पुस्तिका -2023 का लोकार्पण कर इसकी पूरी जानकारी जनता तक पहुंचाने की सकारात्मक पहल की ।
विधायक मनीष जायसवाल ने सेवा वर्ष- 2023 में किए गए कार्यों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा प्रस्तुत किया ।

जनकल्याणार्थ कई योजनाओं की शुरूआत की, जरूरतमंदों को हुआ फ़ायदा

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने साल 2023 की शुरूआत विधानसभा वासियों संग भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य कई गणमान्य नेताओं की उपस्थिति में साल 2022 का ई-रिपोर्ट कार्ड का विमोचन कर और जनसमागम कर किया। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से
जनकल्याणार्थ कई योजनाओं की शुरूआत की जिससे क्षेत्र के हज़ारों जरूरतमंदों को फ़ायदा हुआ। जरूरतमंद परिवारों के लिए परिवार के किसी सदस्य की आकास्मिक निधन पर उनके सहयोग हेतु नमो श्राद्ध किट वितरण की शुरुआत की। जिस योजना के तहत ऐसे परिवार जो अत्यंत गरीब हैं उन्हें कच्चा चावल, दाल, तेल, मसाला सहित अन्य सामग्री का एक किट भेंटकर उनके शोक संतप्त परिवार के साथ एक भाई के रूप में खड़े होने की कोशिश की। वर्तमान वर्ष करीब 150 से अधिक ज़रूरतमंद परिवारों तक नमो श्राद्ध किट पहुंचाया। आधी आबादी के विकास और उत्थान के बिना समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है इसे ध्यान में रखकर हजारीबाग के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की और इसके तहत सैकड़ों महिला समूहों संग सीधा वार्ता करते हुए उन्हें आकर्षक कालीन भेंट किया साथ ही कलेक्टर समूह के कार्यालय निर्माण और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सहयोग का सकारात्मक प्रयास किया। स्वच्छ हजारिबाग, समृद्ध हजारीबाग अभियान की शुरूआत की। जिसके तहत हजारीबाग को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से हजारों कपड़े के थैले का हाट/ बाज़ार और प्रतिष्ठानों के साथ जनमानस के बीच वितरण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का एक अच्छा संदेश दिया। हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों की गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों की बहन- बेटियों को उनके शादी जैसे स्मरणीय अवसरों में उनके अरमानों की पूर्ति के लिए आकर्षक लहंगा भेंट करने की पुरानी योजना को यथावत सुचारू रखते हुए करीब 3 हज़ार से अधिक आकर्षक लहंगा भेंट कर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति वर्तमान वर्ष भी 10 हज़ार छठ महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी का वितरण किया। इसी प्रकार हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी महापर्व में पूर्व वर्षों को भांति सैकड़ों अखाड़ों तक पहुंचकर हजारीबाग की रामनवमी की पुरानी परंपरा को जीवंत रखने हेतु उनके बीच पारंपरिक शस्त्र के रूप में तलवार और लाठी का वितरण किया एवं उनके साथ शस्त्र परिचालन अभ्यास कर उनका हौसला अफजाई किया। रामनवमी के अवसर पर पारंपरिक कला- कौशल का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर युवाओं और भावी पीढ़ी को संस्कारवान, चरित्रवान बनाने हेतु परंपरा से अवगत कराने का सकारात्मक प्रयास किया। टीबी मुक्त हजारीबाग अभियान के तहत क्षेत्र के सैंकड़ों टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक युक्त खाद्यान्न सामग्री भेंटकर उन्हें विशेष सहयोग किया। हजारीबाग और आसपास के जरूरतमंद परिवार के शव परिवहन में कठिनाई को देखते हुए अपने विधायक निधि से एक विशेष शव वाहन मुक्तिधाम सेवा संस्थान को सुपूर्द किया। जिससे अबतक हजारों शवों को श्मशान तक ससम्मान पहुंचाने का कार्य किया जा चुका है। पवित्र श्रावण माह में ना सिर्फ हजारीबाग बल्कि हजारीबाग के बाहर भी कई शिवालयों में रुद्राभिषेक कराकर धर्म जागरण का पहल किया। क्षेत्र के दर्जनों मंदिरों के कलायकल्प और जीर्णोद्धार में सहयोग पहुंचाया। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच राष्ट्रप्रेम और ज्वलंत सामाजिक मुद्दे पर बनी हिन्दी फ़िल्म गदर एवं द केरेला स्टोरी के प्रति विशेष जागरूकता अभियान चलाया और सिनेमा हॉल तक पहुंचाकर यह फिल्म दिखवाया ।
नमो खेल श्रृंखला के माध्यम से क्षेत्र में किया खेल जागरण और खिलाड़ियों का सम्मान
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वर्षों से विधायक मनीष जायसवाल द्वारा किया जाता रहा है लेकिन वर्तमान वर्ष नमो खेल श्रृंखला समिति का गठन कर खेल श्रृंखला की शुरुआत की है। जिसके तहत नमो चेस क्लब की शुरुआत, नमो कैरम प्रतियोगिता, नमो कबड्डी प्रतियोगिता, नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का व्यापक रूप से आयोजन किया गया। इन टूर्नामेंट के आकर्षक नगद पुरस्कार, आकर्षक नमो ट्रॉफी और खेल साधन एवं संसाधन भी उपलब्ध कराए। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वर्तमान वर्ष हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अलावे बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में भी आयोजन हुआ। जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों के बीच अलग- अलग मुकाबला हुआ। करीब 350 टीमों ने भाग लिया और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया गया। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन के दौरान सभी जगहों पर स्थानीय कलाकारों और खेलप्रेमियों का विशेष प्रोत्साहन किया गया ।
25 निर्धन परिवार की बेटियों का बसाया घर, अभूतपूर्व सामूहिक विवाह कराकर जीता सबका दिल
हजारीबाग ही नहीं समस्त झारखंड प्रदेश में शायद यह पहली बार ही हुआ की किसी एक विधायक या जनप्रतिनिधि द्वारा वृहत स्तर पर भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दोनों जुड़वा भाइयों के 25 वें शादी सालगिरह की खुशी में समाज के 25 निर्धन परिवार की बेटियों का हाथ पीला कराया और उनके घर बसाने से लेकर घर चलाने तक का इंतजाम किया। 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से शाही तरीके से कराया और उनके घर बसाने के कई उपहार के साथ घर चलाने हेतु दूल्हों को टोटो भी भेंट किया। एक प्रकार से वर्तमान समाज की जरूरत की पूर्ति का एक बेहद मानवीय संदेश देते हुए मनीष जायसवाल ने 25 जोड़े का सामूहिक विवाह कराकर इतिहास रचने का कार्य किया। उनके इस पहल की सराहना सभी वर्ग, समुदाय के लोगों ने दिल खोलकर किया ।
रामनावमी जुलूस पर कई प्रकार की पाबंदी को लेकर सदन में कुर्ता फाड़कर किया था विरोध प्रदर्शन,चर्चे के बाजार हो गया था गर्म
ऐसे तो हजारीबाग के विकास और जनहित की समस्याओं के साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधायक मनीष जायसवाल सड़क से लेकर सदन तक मुखर और सक्रिय रहते हैं। यही कारण है की उन्हें जनहित के फायर ब्रिगेड नेता के रूप में जाना जाता है। लेकिन धर्म और आस्था से जुड़े विषयों को लेकर हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी- 2023 में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कई प्रकार की पाबंदी को लेकर झारखंड विधानसभा के पटल पर कुर्ता फाड़कर जो विरोध विधायक मनीष जायसवाल द्वारा किया गया उसकी चर्चा खूब हुई और उन्हें झारखंड के हिंदूवादी नेताओं के रूप में एक अलग पहचान मिली। हजारीबाग सहित संपूर्ण झारखंड से जुडे़ कई अहम और महत्वपूर्ण जनहित के सवालों के साथ सदन पटल पर उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति रही ।
हजारीबाग में लंबी दूरी की रेल की मांग को लेकर किया था मशक्कत, मिली सफलता
हजारीबाग रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की रेल परिचालन को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने सड़क से लेकर सदन तक मशक्कत किया था। राज्य की राजधानी रांची से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक उन्होंने दस्तक तक दी थी। रेल मंत्री और रेल मंत्रालय के कई अधिकारियों से मिलकर उन्होंने हजारीबाग की जनभावना से उन्हें अवगत कराया था और हजारीबाग से लंबी दूरी के रेल परिचालन की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास सफल हुए और वर्तमान वर्ष हजारीबाग रेलवे स्टेशन से पटना रांची वंदे भारत ट्रेन और न्यू गिरिडीह से रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ। दोनों अवसरों पर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर हजारीबाग की जनता के साथ रेल परिचालन का स्वागत किया ।
वेल्स क्रिकेट मैदान की बदली तस्वीर, स्टेट लेवल के मैच की शुरू शुरुआत
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से हजारीबाग के वेल्स क्रिकेट मैदान की तस्वीर बदल गई है। वेल्स क्रिकेट मैदान में विशेष व गुणवत्त ग्रास का प्लांट किया गया, मैदान में 4 टर्फ विकेट का निर्माण, मैदान के प्लेइंग एरिया सेंटर ऑफ विकेट से 60 मीटर प्लस की वृद्धि, चारोंओर लगाए गए लोहे के फेंस को 10 फिट का किया गया, मैदान में स्टम्प कैमरे का प्रोविजन किया गया, प्लेयर के लिए 2 ड्रेसिंग रूम, 6 ऑफिशियल रूम और मल्टी जिम का निर्माण किया गया। यहां एचडीवीए के सहयोग से लक्ष्मी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सहित कई अन्य टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया। स्टेट लेवल के टूर्नामेंट का भी आयोजन इस मैदान में हुआ ।
बिजली, पुलिसिया जुर्म, अस्पताल, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर किया संघर्ष
जनहित में मूलभूत सुविधाओं और जनसाधारण से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक विधायक मनीष जायसवाल पूरे साल मुखरता से संघर्षरत रहें। बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जहां चरणबद्ध जन आंदोलन किया वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों की कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर मुखर दिखे। पुलिसिया जुर्म की बात हो या प्रखंड और अंचल कार्यालय में धांधली इन कुव्यवस्थाओं के खिलाफ़ लगातर आंदोलनरत रहें ।
क्षेत्र भ्रमण और जन जरूरतों के लिए रहें सुलभ, विधायक सेवा कार्यालय की दिनचर्या रखी बरकरार
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल अपने पूर्ववर्ती दिनचर्या के अनुरूप आवासीय परिसर स्थित विधायक सेवा कार्यालय में शतही३प्रतिशत उपस्थित रहे और फरियादियों की न सिर्फ फरियाद सुनी बल्कि उनके समस्याओं के त्वरित निदान की दिशा में भी निरंतर सकारात्मक पहल किया। कार्यालय से मुक्त होकर या तो किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए या फिर क्षेत्र दौरे पर निकल पड़े। विधानसभा क्षेत्र के हर एक गली मोहल्ले तक पहुंच बनाते हुए जनजरूरतों की समस्याओं से रूबरू हुए और उसके निदान की दिशा में प्रयास करते रहे। जरूरतमंदों मरीजों के मदद को सालभर सक्रिय रहें। हजारीबाग के हरेक घटना, दुर्घटना में एक भाई या बेटा बनकर मददगार बनें
जनता के चेहरे पर मुस्कान बनी रहें और विकास की दिशा में हजारीबाग पूरे झारखंड में अव्वल बनें, ऐसा होगा हमारा प्रयास- मनीष जायसवाल
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जनसेवा और विकास आगे भी उनकी प्राथमिकता रहेगी लेकिन मानवीय संवेदना से जुड़े हरेक मुद्दे पर बतौर हजारीबाग का बेटा और भाई बनकर गंभीरता से कार्य करेंगे। जब भी जनता को जरूरत पड़ेगी मनीष जायसवाल किसी नेता के रूप में नहीं बल्कि एक बेटा और भाई बनकर जनता के बीच मौजूद रहेगा और जन समस्याओं के निराकरण के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत करेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की
उम्मीद है जनता के विश्वास पर ऐसे ही खरा उतरते हुए साल 2024 में भी जनकल्याण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का सौगात क्षेत्रवासियों को देने और अबतक के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हो पाऊंगा। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की हमारा लक्ष्य हजारीबाग की जनता के चेहरे पर मुस्कान के साथ उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और विकास की दिशा में हजारीबाग को पूरे झारखंड में अव्वल बनाना है ।
मौके पर विशेषरुप से ये रहें मौजूद
मौके पर विशेषरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश श्रीवास्तव, कैलाशपति ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, अनिल मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, सुनील साहू, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, मीडिया प्रभारी जयनारायण मेहता, सदर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, रणधीर पांडेय, कटकमसांडी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, दारु मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सदर विधनसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा के सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, कृषि एवं पीडीएस विभाग के विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, महिला विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, सोनी कुशवाहा, लीलावती देवी, पूनम चौधरी, राजकरण पांडेय, समाजसेवी नारायण गुप्ता, प्रीतपाल कालरा, अनूप अग्रवाल, जयप्रकाश, विधायक पुत्र करण जायसवाल, कुणाल उर्फ़ हैप्पी, कन्नू, पंकज मेहता, अभिषेक कुमार, विशेषांक वर्मा, अनुराग मित्तल, अमित सिन्हा,अनीश यादव, राजेश राणा, जितेंद्र, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com