
धनबाद (डेस्क): कभी कभी कोई लत का हश्र कितना बुरा होता है उसका उदाहरण है धनबाद के कुसुम बिहार की एक घटना ।
कुसुम बिहार में एक युवक की सिगरेट पीने की लत ने उसकी जान ले ली। सरायढेला थाना क्षेत्र में घटी यह दर्दनाक हादसा से जहां उस मृत युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं सिगरेट पीने वाले हर युवक के लिए एक सबक भी।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह युवक सिगरेट पीता था। सिगरेट पीते पीते युवक को नींद लगी और जलती हुई सिगरेट से बिछावन पर गिर गया । इससे कमरे में आग लग गई। पड़ोसी जब तक पहुंचते, तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। और इस हादसे में उसकी मौत हो गयी।

इस घटना के बाद मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।वह युवक सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार में किराए के मकान में रहता था । युवक का नाम सौरभ कुमार है। सौरभ के कमरे में देर रात आग लग गई। बताया जा रहा है कि कुसुम विहार फेज-2 में भोगेंद्र झा के तीन मंजिला मकान में टॉप फ्लोर पर सौरभ अकेले रहता था। देर रात अचानक उसके कमरे में आग लग गई। अगलगी में सौरव को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बिस्तर पर ही जलकर उसकी मौत हो गई।
भोगेंद्र झा के मकान में निचले तल्ले पर बीसीसीएलकर्मी संतोष सोरेन परिवार के साथ रहते हैं। लेकिन उन्हें आग लगने की भनक नहीं लगी। पड़ोसी ऊपर के तल्ले से आग निकलता देख नीचे दरवाजा पीटते रहे। लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोला। बीसीसीएलकर्मी संतोष ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी और डकैती की घटना बढ़ गई है। पड़ोसी लोग दरवाजा खोलने को लेकर चिल्ला रहे थे तो लगा कोई अपराधी दरवाजा खटखटा रहा है। इसलिए उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ऊपर छत से शीशा टूटने की आवाज आ रही थी। इस दौरान सौरभ को फोन किया। लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था।
बीसीसीएल कर्मी संतोष के अनुसार जब सौरभ ने फोन रिसीव नहीं किया तो ऊपर गया तो देखा की कमरे के अंदर आग लगी है। इसके बाद बगल के ही खटाल में एक युवक को फोन कर बुलाया। इसके बाद युवक की मदद से सौरभ का दरवाजा खोला। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस की दी गयी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की दमकल और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी। सौरभ के भाई आशीष कुमार ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे घटना की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि उसका भाई सिगरेट पीता था। जलती हुई सिगरेट से ही कमरे में आग लगी है। सिगरेट पीते पीते संभवतः सो गया और फिर जलती हुई सिगरेट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि सौरव एसएनएमएमसीएच में कैंटीन में काम करता था। आशीष अपनी मां के साथ सरायढेला में रहता है, जबकि सौरभ किराए के मकान में अकेला रहता था।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
