
रिपोट सुरज पासवान
झरिया के डिगवाडीह 10 नंबर स्थित सहारा इंडिया बैंक में बुधवार की दोपहर ग्राह्नको ने जमकर हंगामा किया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहारा इंडिया बैंक में जिन ग्राहकों के पैसे जमा है उसे वापस पैसे लेने के लिए एक फॉर्म भरा जा रहा है । फॉर्म भरने के लिए काफी संख्या में ग्राहक डिगवाडीह 10 नंबर स्थित ब्रांच पहुंचे और फॉर्म भरवा रहे थे । इसी दौरान ग्राहकों ने आरोप लगाया कि फॉर्म भरने के नाम पर सहारा इंडिया बैंक के एजेंट के द्वारा 300 रुपये की अवैध मांग की जा रही थी । जिसका कुछ लोगों ने जमकर विरोध किया और हंगामा करने लगे । मामला बिगड़ता देख एजेंट वहां से भाग निकले ।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
