
स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली ,हजारीबाग में आजादी के अमृत महोत्सव पर मातृ – पितृ पूजन उत्सव 2022 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती वंदना के साथ हुआ lमौके पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय करायाl कार्यक्रम में विद्यालय के भैया -बहनों ने अपने -अपने माता-पिता को भारतीय संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाया पुष्पार्चन किया एवं माला पहनाकर उन्हें प्रणाम करके पूरे विधि विधान के के साथ पूजा अर्चना की उसके बाद अपने -अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया। l मौके पर अतिथियों ने भगवान महावीर एवं श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना भी कीl कार्यक्रम में नन्हीं दुनिया नाम से शिशु वाटिका खंड का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय ख्यालीराम, माननीय रामअवतार नरसरिया ,माननीय मनीष जायसवाल ,माननीय अजय कुमार तिवारी , प्रोफेसर ताराकांत शुक्ल जिला सह संघचालक ,हजारीबाग एवं डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार तिवारी ने कियाl कार्यक्रम में अतिथियों को श्रीफल, साल एवं तुलसी के पौधे को भेंट कर सम्मानित किया गयाl मौके पर विद्यालय की विवरणिका का विमोचनअतिथियों के द्वारा हुआl प्रोफेसर जटाधर दुबे द्वारा लिखित अंगिका गीता पुस्तक का विमोचन भी हुआl गौरतलब है कि प्रोफेसर जटाधर दुबे ,अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, भौतिकी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने मौके पर अंगिका गीता पुस्तक के बारे में परिचय दियाl कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए अजय कुमार तिवारी, प्रदेश सचिव, विद्या विकास समिति, झारखंड ने कहा माता-पिता में तीनों लोगों के देवी देवताओं का वास होता हैl माता-पिता ही सारे तीर्थ हैंl भैया- बहन आप अपने माता- पिता का भक्त बने lआप श्री राम एवं भरत के समान अपने माता-पिता की सेवा करेंl माता ‘पिता का आशीर्वाद लेंl इसी उद्देश्य को लेकर विद्या भारती ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया हैl मौके पर बतौर मुख्य अतिथि, माननीय ख्यालीराम क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती, उत्तर -पूर्व क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन बहुत ही पावन है। बच्चे अपने- अपने माता-पिता की पूजा कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति में माता-पिता का सबसे ऊंचा स्थान है। भैया -बहन उनका आदर करें ,सम्मान करें, तभी आप तरक्की करेंगे एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे अभिभावक बंधु भगिनी आप सभी अपने बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग के बारे में बताएं मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें साथ ही घर में सामूहिक बैठकर भोजन अवश्य करेंlआप सभी संयुक्त परिवार की ओर लौटेl मौके पर माननीय राम अवतार नरसरिया, क्षेत्रीय मंत्री ,विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा मातृ -पितृ दिवस पूजन के इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपने माता -पिता का पूजन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है ।मातृ- पितृ शक्ति से पूरे परिवार का कल्याण होता है। पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां माता-पिता को भगवान का रूप समझा जाता है ।भैया- बहन आप उनकी सेवा करें। आज्ञा का पालन करें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे उनके आशीर्वाद से आप का कल्याण होगा। उन्होंने भैया- बहनों के माता-पिता से आग्रह किया कि आप अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं उन्हें। बच्चों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करें एवं आत्मज्ञान का बोध कराएं ।घर में अपने बच्चों के साथ भोजन करें। ।माता -पिता के सतत प्रयास से बच्चे भरत के समान वीर बनेंगे। आपके द्वारा बच्चों में परिवार भाव को भरने से परिवार नहीं टूटेगा। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल, विधायक, हजारीबाग ने अपने उद्बोधन में कहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , कुम्हारटोली शिक्षा के साथ संस्कार देने का कार्य करता हैl यह विद्यालय हजारीबाग जिले का सबसे अच्छा विद्यालय हैl यहां सनातन धर्म के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती हैl वर्तमान समय में दिसंबर माह में स्कूलों में जब पेरेंट्स डे का आयोजन हो रहा है ऐसे समय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली मातृ -पितृ पूजन उत्सव का आयोजन कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया हैl आज के दिन बच्चे अपने अपने माता-पिता की पूजा अर्चना किए जिससे अभिभावक गण अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष, श्रद्धानंद सिंह ने कहा भैया- बहन आप सभी श्रवण कुमार बनकर माता- पिता की सेवा करें तभी आप का कल्याण संभव है माता-पिता में ईश्वर का वास होता है विद्यालय शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार देने का भी कार्य करता हैl कार्यक्रम में हजारीबाग विभाग के विभाग निरीक्षक ,श्री ओम प्रकाश सिन्हा,प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक ब्रजमोहन केसरी, अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं अभिषेक कुमार सचिव, प्रोफ़ेसर के के गुप्ता , ,श्री बद्री प्रजापति. अभिभावक प्रतिनिधि बबीता कुमारी ,अन्य विद्यालयों के प्राचार्यगण , भैया – बहनों के माता-पिता , अभिभावकगण एवं समस्त आचार्य बंधु- भगिनी एवं भैया- बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन निशा शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव डॉ केके गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के भैया- बहनों ने स्वागत गीत, नृत्य, एकल गीत, दुर्गा स्तुति, समूह गीत, मां पर कविता, मां पर गीत, आदि प्रस्तुत कर दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वे भाव विभोर हो गए।कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
