

हजारीबाग : हजारीबाग विनोबा भावे विश्विद्यालय में सेकंड एच डी सी ए ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नमेंट का हुआ , संपन्न किया गया पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन विना भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग में समापन समारोह का अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन संघ के सचिव मनमीत अकेला के द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप पर हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे , अडानी ग्रुप से कुमार विवेक पर्यावरण मित्र सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल है और विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर तमिल नाडु के प्रदीप कुमार आर ए ने रहे उन्हे 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया वही दूसरे स्थान पर अर्घ्य सेन वेस्ट बंगाल ने 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे उन्हे 50हजार का नगद पुरस्कार राशि दी गई तीसरे स्थान पर वेस्ट बंगाल के अर्पण दास रहे उन्हे नगद 30 हजार की राशि नगद दी गई चौथे स्थान पर कुमार गौरव 18 हजार नगद राशि दी गई पांचवे स्थान पर निगेश जी रहे उन्हे 13हजार रुपए राशि दी गई छठे स्थान पर ज्योत्षनाव तालुकदार , सातवे स्थान पर श्रीहान साबत अठवे स्थान पर प्रदीप घोष नौवे स्थान पर मरियम फातिमा और दाम स्थान पर रूपम मुखर्जी रहे अंडर फिफ्टीन प्रथम स्थान पर तेजस शांडिल्य दूसरे स्थान पर कृष्ण कुमार तीसरे स्थान पर रुद्रासीश सोम अंडर नाइन प्रथम स्थान पर मोहित शर्मा , दूसरे स्थान पर देवांश केशरी तीसरे स्थान पर ऋषि राज बेस्ट फीमेल प्रथम स्थान आयुस्री सरकार दूसरे स्थान अवनी कुमारी तीसरे स्थान पर श्रद्धा स्मारणिका नंदा स्पेशली एबल्ड प्लेयर नभनील दास व सोनू बिस्ट बेस्ट ग्रोइंग चाइल्ड अमायरा अदिति रहे , प्रतियोगिता में आर्बिटर के रूप में विशाल मिंज,अनीश अंसारी ,अमित टेंभूरेन ,अभिषेक,विक्रम ,विकास,आशीष राज , विनोद कुमार साव
नेशनल शतरंज रेटिंग टूर्नामेंट करवाने में विशेष योगदान एनटीपीसी के द्वारा एवं अडानी ग्रुप के सहयोग से यहां टूर्नामेंट सफल रहा एवं सहयोग
हजारीबाग के गाने मान्य लोगों का भी विशेष योगदान मिला जिससे यह मैच सफल हो पाया

जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,पुलिस अकैडमी कभी हम सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए संघ की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद करता हूं

कार्यक्रम कार्यक्रम के विधि व्यवस्था एवं आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका मैच के डायरेक्टर सह संघ का उपाध्यक्ष करण जायसवाल हजारीबाग शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह संघ के उपाध्यक्ष अनूप भाई वर्मा, संजय सिंह सहसचिव बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन साहा, के सदस्य , रवि रंजन, राजू मेहता,शत्रुघ्न कुमार पांडेय,मंजरी कुमारी, शिवांगी कुमारी एवं सोनम कुमारी विशेष सहयोग रहा
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com