

*विश्व दूरसंचार दिवस और सूचना सोसायटी दिवस (WTISD)*
*पिछले पांच वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गयी है| पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिन विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है|*
*विश्व दूरसंचार दिवस 1969 के बाद से हर साल 17 मई को मनाया जा रहा है| यह दिन वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर होने और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संगठन (आईटीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है|*

*विश्व दूरसंचार दिवस पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता बढ़ाता है| विश्व दूरसंचार दिवस का मकसद वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बारे में सकारात्मकता फैलाना है| वैश्विक दूरसंचार दिवस का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सूचना और संचार दोनों को आसानी से सुलभ बनाना है|*

*इस दिवस का उद्देश्य इंटरनेट और अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों (ITC) के उपयोग से समाज तथा अर्थव्यवस्थाओं में लाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।*
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com